बीकानेर।पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से संचालित बीकानेर की जनता रसोई को लॉकडाउन -4 में जनता रसोई केन्द्र मैं भोजन जारी रखने का निर्णय लिया गया, आज पीबीएम हैल्प कमेटी की विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक के बाद डॉ ललित सिंगारिया ,एडवोकेट बजरंग छींपा ,सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, हेमंत पड़िहार ने बीकानेर जिले की स्थिति पर विचार विमर्श करने के बाद लॉकडाउन 4 में भी जनता रसोई को जारी रखने का फैसला लिया, कमेटी ने समस्त भामाशाहों व सहयोगियों का आभार प्रकट किया, कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि कमेटी की ओर 59 वें दिन भी भोजन वितरण व निर्माण का काम जारी रहा।

सोमवार को जनता रसोई केन्द्र में एसएफआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी पूनिया ने आकर जनता रसोई के कर्मवीरों का हौसला बढाया व इतने लम्बे समय तक जनता रसोई चलाने की सराहना की, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जनता रसोई में कालुराम चौधरी संजय गहलोत विमल बिनावरा संजय सोलंकी लक्ष्मण सोनगरा सुभाष चन्द्र वीर सियाग ऊषा कंवर सुनीता मोडासिया बबलु जनागल रवि खत्री प्रिया चौहान राजेश जनागल राकेश जनागल विक्रम हेमंत कुमार पडिहार ओम सिंह राजपुरोहित हिरण रक्षक सुरी गोदारा खेम चंद सिरोही आदि कार्यकर्ता ने काम किया।

You missed