

बीकानेर-ओम एक्सप्रेस न्यूज-ओबीसी समाज के लोगों का नाम
विशेष खाद्यन्न आवंटन योजना में जोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमावत ने मुख्यमंत्री राजस्थान को पत्र लिखा है।उन्होंने पत्र में कहा है कि राज्य सरकार पिछड़े वर्ग की कुछ जातियों व वर्गों के लोगों को अस्थाई रूप से खाद्यन्न सहायता उपलब्ध कराने जा रही है।जिसके लिए उपरोक्त सन्दर्भित आदेशमय सूची खाद एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी किया गया है।जिसमें ओबीसी मूल की काफी कामगार जातियों को स्थान नही दिया गया है।


जिनमें मुख्य रूप से मिट्टी का काम करने वाले कुम्हार ,लकड़ी का काम करने वाले माली,स्वामी समाज,कुली आदि कामगार जातियों /वर्गों की अनदेखी की गई है।लॉक डाउन के चलते दो माह से बंद पड़े मार्केट में इन सभी जातियों के लोगों का काम भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।जमा पूंजी भी समाप्त हो गई है।ऐसा प्रतीत होता है कि इन जातियों को राजनैतिक द्वेष के चलते इस योजना से वंचित किया जा रहा है।उन्होंने पत्र में आंदोलन का चेतावनी देते हुए कहा है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर इन वंचित कामगार जातियों के नाम विशेष खाद्यन्न आवंटन योजना की लाभान्वित जातियों व वर्गों की सूची में शामिल करवाये।
