बीकानेर-ओम एक्सप्रेस न्यूज- जिला उद्योग संघ में अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने वीडियो कोंफ्रेंसिंग के जरिये कार्यकारिणी मीटिंग लेते हुए बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण बीकानेर में कई जरूरतमंद परिवारों पर खाद्य सामग्री सहित आवश्यक संसाधनों का खतरा मंडराने लगा था।ऐसे में समय में उद्योगपतियों व व्यापारियों ने मुक्त हृदय से जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया जो कि उद्योग व व्यापार जगत के लिए एक अनुकरणीय और आभार योग्य कार्य है। साथ ही कोरोना के कारण सरकारी एडवाइजरी व वर्तमान समय में शोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए उद्योग संघ परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में हाईटेक वीडियो कोंफ्रेंसिंग(वीसी )रूम बनाया जाएगा ।

राज्य सरकार द्वारा कृषि आधारित उद्योगों पर पूर्व में लगाए गये 1.60 प्रतिशत मंडी शुल्क के बाद अब एक प्रतिशत कृषक कल्याण फीस और लगाने के निर्णय के विरोध में सभी 200 विधायकों को पत्र भिजवाए जायेंगे। साथ ही राज्य सरकार से लॉकडाऊन अवधि तक के बिजली के बिलों से स्थायी शुल्क हटवाने के भी प्रयास किये जा रहे है। वर्तमान में महामारी के कारण होटल व रिसोर्ट उद्योगों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। इसके लिए भी राज्य सरकार से विशेष पैकेज उपलब्ध करवाने हेतु निरंतर पत्राचार किया जा रहा है।बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा अपने सामाजिक सरोकारों के कार्यों को आगे बढाते हुए रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित 7 नंबर डिस्पेंसरी में मरीजों को धूप से बचाने के लिए वेटिंग रूम का भी निर्माण कार्य करवाया जाएगा। जिला उद्योग संघ के सचिव विनोद गोयल ने फाइबर कूलर एसोशियेशन द्वारा बीकानेर के पीबीएम अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों व डिस्पेंसरी में खराब पड़े कूलर की निशुल्क मरम्मत करवाने हेतु एसोशियेशन का धन्यवाद दिया । इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, विनोद गोयल, अरुण झंवर, नरेश मित्तल, ओमप्रकाश मोदी, राजाराम सारडा, कन्हैयालाल सेठिया, के.के. मेहता, श्रीधर शर्मा, किशनलाल बोथरा, अशोक गहलोत, किशन मूंधड़ा, कमल राठी आदि उपस्थित हुए |

You missed