

जोधपुर।महाराष्ट्र में नांदेड़ के नागठाना में लिंगायत समाज के मठाधिपति साधु शिवाचार्य और उनके सेवादार की गला रेतकर हत्या करने पर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कड़ी निन्दा की है ।
हिन्दू महासभा राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान प्रभारी आचार्य मानव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि उद्धव ठाकरे के शासन में साधु सन्यासी सुरक्षित नहीं है! उन्होंने कहा कि मठ्ठाधिपति साधु शिवाचार्य महाराज की हत्या १६अप्रैल को पालघर में दो साधुओं की हत्या में राज्य सरकार की हत्यारों पर कठोर कार्रवाई में विफलता का परिणाम है।
जारी बयान के अनुसार राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी करपात्री जी महाराज ने शिवाचार्य की हत्या की निन्दा करते हुए कहा कि देश का साधु सन्यासी अब चुप नहीं बैठेगा और अपने तरीके से प्रतिकार कर उद्धव सरकार के पतन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि साधु संतों की हत्याओं की घटनाओं में वृद्धि चिंताजनक है । उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र देने की मांग की है ।


हिन्दू महासभा उत्तर भारत प्रभारी महंत परशुराम दास जी महराज ने कहा कि पालघर में दो साधुओं की हत्या पर हिन्दू महासभा की सी बी आई जांच की मांग पर संज्ञान लिया गया होता तो साधु शिवाचार्य की हत्या की घटना न हुई होती। उन्होंने पालघर के साथ नांदेड़ में साधुओं की हत्या की तत्काल सी बी आई जांच शुरू करने की मांग की है।
“जागो सनातन हिन्दुत्व योद्धाओं
जागो साधुओं महंतों धर्माचार्यों”
