

-सदर थाना जैसलमेर को किया सम्मानित
-जैसलमेर नगर परिषदपूर्व सभापतिश्रीमती कविता कैलाश खत्री के संरक्षण में चलाया जा रहा सम्मानित किए जाने का अभियान
– जैसलमेर टीम मोदी सपोर्टर संघ के जिला अध्यक्ष मुरली शर्मामहिला अध्यक्ष मधु शर्मा रही उपस्थित
-कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए शर्मा दम्पति सपरिवार निभा रहे मुख्य भूमिका भाजपा समर्थित
– टीम मोदी सपोर्टर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कर रही हैं कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
– करीब दो सौ होमगार्ड्स और पुलिस कर्मियों को प्रदान कर चुकी हैंकोरोना वॉरियर्स सम्मान पत्र
जैसलमेर।जैसलमेर सदर थाना में भाजपा समर्थित टीम मोदी सपोर्टर के सदस्यों के द्वारा पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान किया गया
मौके पर सदर थाना के करीब 30 पुलिस कर्मियों को सम्मान पत्र भेंट करके एवं उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।


टीम मोदी सपोर्टर के बैनर तले जैसलमेर नगर परिषद की पूर्व सभापति श्रीमती कविता कैलाश खत्री के संरक्षण में कोरोना वॉरियर्स के लिए सम्मान पत्र भेंट करने का अभियान चलाया जा रहा है
टीम मोदी सपोर्टर के द्वारा चलाये जा रहे कोरोना वॉरियर्स सम्मान पत्र वितरण के आयोजन की श्रृंखला में सदर थाना पुलिस को सम्मानित करने का सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस निरीक्षक भवानी सिंह उपनिरीक्षक कुईया राम ASI खुशाल चन्द्र सैला राम भीख सिंह चिमन सिंह लिखमाराम अर्जुन राम विजय गोयल सन्तोष कुमार प्रेम सिंह अशोक पालीवाल कुलदीप सिंह जुगल किशोर पृथ्वी सिंह चरण सिंह श्रीमती कमला मुकेश कुमार देदाराम अनिल कुमार भंवर राम गोम सिंह हिंगलाज दान श्रीमती पन्नी लूणा सिंह के साथ समस्त सदर थाना पुलिस के कर्मचारियों को उपरणा ओढा कर एवँ ससम्मान सम्मान पत्र भेंट किये गए जिसके चलते पुलिस कर्मियों के चेहरो पर खासी खुशी देखी गई


समाज सेविका सरोज पालीवाल कंचन चारण रामदान चारण सत्यजीत खत्री तरुण शर्मा नेमीचंद सेन सिद्धार्थ शर्मा प्रेम सिंह सोढा आदित्य गोपा उपस्थित रहे
