जैसलमेर।इन दिनो चल रही भीषण गर्मी के बावजूद कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए मुस्तैदी से अपनी महती भूमिका निभा रहे पुलिस जिले के पुलिस कर्मियों के लिए नेस्ले इंडिया लिमिटेड के द्वारा करीब 1500 पैकेट नेस्केफे कोल्ड कॉफी के मुहैया करवाये हैं। शुक्रवार को नेस्ले के स्थानीय प्रतिनिधि विपुल व हर्षद भाटिया ने यह पैकेट उनके कार्यालय में पुलिस अधीक्षक किरण कंग को उपलब्ध कराये।
असल में इन दिनो भीषण गर्मी का दौर जारी हैं, ऐसे में इन विषम परिस्थितियों के पुलिस के जवान अधिकारी मुस्तैदी से ना केवल अपराधो की रोकथाम कर रहे हैं वरन् कोविड-19 वॉयरस के संक्रमण की रोकथाम में भी अपनी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। इस भीषण गर्मी में तैनात इन पुलिस पर्सनल को थोड़ी राहत प्रदान करने के लिए जानी मानी फुड कंपनी नेस्ले इंडिया द्वारा 1500 नेस्केफ कोल्ड कॉफी के पैकेट के इन जवानो के लिए भिजवाये हैं। शुक्रवार को कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा यह पैकेट पुलिस अधीक्षक किरण कंग को उनके कार्यालय में उपलब्ध कराये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इसके लिए कंपनी का आभार व्यक्त करते हुवें धन्यवाद ज्ञापित किया।