-2 वर्ष से कम पुरानी वह छोटी गौशालाओं के लिये भी सरकार राहत पैकेज की करे घोषणा ।

बीकानेर।ओम एक्सप्रेस न्यूज-गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान(राजस्थान की गौशालाओं का सक्रिय संगठन)केंद्र बीकानेर ने राज्य की गौशालाओं के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, गोपालन मंत्री, गोपालन सचिव, व गोपालन निदेशक, को पत्र लिखकर अनुदान की मांग की और सरकार से कहा कि सरकार ने अप्रैल 2020 से 9 माह का अनुदान देने की बात कही थी, उसकी अति शीघ्र घोषणा की जाए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित दाधीच ने कहा कि राज्य सरकार अति शीघ्र वर्ष 2020- 21 के अनुदान की घोषणा करें।गौ संवर्धन निधि 2016 के अंतर्गत वर्तमान में प्रतिवर्ष 6 महीने का अनुदान दिया जाता है। इस अनुदान में अप्रैल- मई-जून, वह दूसरी किस्त जनवरी -फरवरी-मार्च होती है।सरकार ने अभी तक इस अनुदान की घोषणा नहीं की, सरकार को अतिशीघ्र अनुदान की घोषणा करनी चाहिए ।

संगठन के प्रदेश महामंत्री सूरजमाल सिंह नीमराना ने बताया कि राज्य सरकार ने 2 मार्च 2019 को जयपुर में गौशाला संचालकों के सम्मेलन में 9 माह के अनुदान की घोषणा की थी जिसे पूरा करने का समय आ चुका है।सरकार को अतिशीघ्र 9 माह के अनुदान के आदेश करने चाहिए और वर्तमान में भी वर्ष 2020- 21 के अनुदान की घोषणा होनी चाहिए क्योंकि प्रथम किस्त अप्रैल मई-जून के अनुदान की देय हे,, ओर लागू हो चुकी है।जिसका सर्वे और आवेदन सरकार को लेना है, परंतु आज 31 मई हो जाने के बाद भी सरकार ने अभी तक ना तो सर्वे करवाया और ना ही गौशालाओं से आवेदन लिया।जब सरकार को अप्रैल मई-जून में अनुदान देना है तो इन्हीं तीन माह के सर्वे पर ही यह अनुदान लागू होगा।पर सरकार की लापरवाही या उदासीनता के कारण अप्रैल- मई-जून के अनुदान की घोषणा नहीं की गई। इससे गौशालाओं में रोष व्याप्त है सरकार अति शीघ्र अनुदान की घोषणा करें और गौशालाओं का सर्वे करवाएं।2 वर्ष से कम पुरानी वह छोटी गौशालाओं के लिये भी सरकार राहत पैकेज की घोषणा करें

You missed