बीकानेर 2 जून – ओम एक्सप्रेस
वेलफेयर सोसायटी द्वारा लॉक डाउन के दौरान बीकानेर शहर में कोई न भूखा सोए इस अभियान के अंतर्गत अपनी जान जोखिम में डालकर जिन कर्मवीरों ने तन मन धन से सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़कर जो कार्य किया है उन सभी सामाजिक संस्थाओं व कर्मवीर योद्धाओं को सम्मान करने का बीड़ा उठाया है।

इसी उद्देश्य से आज सेवा भारती संस्था जो 23 मार्च से लॉक डाउन 5 में भी नियमित 1000 व्यक्तियों का भोजन रोजाना बनाकर प्रशासन के जरिए वितरण का कार्य कर रही है संस्था जगमोहन आचार्य अमित पुरोहित जीडी धरनोक कैलाश सुथार शैतान सिंह चौहान आदि सदस्यों को एंव समाज सेवा में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले जय नारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र के संजय गुप्ता जगदीप ओकेराय रणजीत सिंह सौरभ कुमार मुकेश शर्मा आशीष शर्मा दिनेश रामावत आदित्य गॉड हिमांशु शर्मा भारत जी को शिल्ड शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक राजकुमार किराडू संरक्षक ओम सोनगरा अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी प्रदेश प्रभारी उमा सुथार संरक्षक ओम सोनगरा अनंत श्रीमाली मुरली गहलोत भीमराज सेवग सुशिर सिंह भाटी राजकुमार कुमार पंवार नारायण गज्जानी आदि उपस्थित रहे।