OmExpress News / Jaipur / कोरोना महामारी के बीच राजस्थान के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जो डाटा दिया है। उसमें रिकवरी के मामलों में राजस्थान नम्बर वन पर है। मृत्यु दर में राजस्थान चौथे स्थान पर आया है। वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ भी नीचे आया है। (Corona Patient Recovery Rate)
रिकवरी का प्रतिशत 67.59
रघु शर्मा ने बताया कि मरीजों का रिकवरी का प्रतिशत 67.59 है और प्रतिदिन 18 हजार 250 लोगों की जांच हो रही है। लगातार जांच का दायरा बढ़ रहा है। आने वाले समय में भी जांच का दायरा और बढ़ेगा। इसे 25 हजार तक ले जाने का लक्ष्य है। रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अब तक 4 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। अकेले एसएमएस अस्पताल में 1 लाख 10 हजार टेस्ट हुए हैं, जिसमें राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या 2803 है।
राज्य सरकार द्वारा लगातार कोरोना कंट्रोल पर काम किया जा रहा है। प्रदेश में प्रवासी राजस्थानियों से आंकड़ा बढ़ा है। प्रवासी राजस्थानियों के केस का आंकडा 2620 पर पहुंच गया है। चिकित्सा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्वारंटीन की उचित व्यवस्था की जा रही है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ, सरपंच, समाजसेवी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हर जिले में उच्च अधिकारियों द्वारा मॉनेटरिंग की जा रही है। प्रदेश में एसीएस वीनू गुप्ता क्वारंटीन सेंटरों की की मॉनेटरिंग कर रही हैं।