ग्राम पंचायत झझू एवं बरसिंहसर में खुलेंगे यह अंग्रेजी माध्यम विद्यालय
OmExpress News / Jaipur / Bikaner / उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में दो नवीन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) स्वीकृत किये गये है। (Mahatma Gandhi English Medium Schools)
मंत्री भाटी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत श्रीकोलायत एवं बीकानेर दोनों ही ब्लाॅक की ग्राम पंचायतो आती है। इसलिये उन्होंने विशेष प्रयासों के माध्यम से दोनों की ब्लाॅको में एक-एक महात्मा गांधी विद्यालय स्वीकृत करवायें है, इनमें कोलायत ब्लाॅक में रा.उ.प्रा.वि. नाथोतान बास झझू तथा बीकानेर ब्लाॅक में राज. बालिका उ.प्रा.वि. बरसिंहसर शामिल है।
उन्होेंने कहा वर्तमान समय में अंग्रेजी माध्यम शिक्षण की मांग निरन्तर बढती जा रही है, जो पहले केवल निजी विद्यालयों एवं शहरी क्षेत्र में ही उपलब्ध होने के कारण गरीब एवं मेधावी बच्चे इससे वंचित रह जाते थे, अभिभावको की इसी विवशता को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशन में शिक्षा मंत्री डोटासरा ने पूरे राज्य में ग्रामीण विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर इन विद्यालयों को प्रारम्भ किया है। उन्होंने इसके लिये मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री दोनों का आभार व्यक्त किया।
भाटी के प्रयासों से तेजी से बदल रही है कोलायत क्षेत्र की दिशा एवं दशा
यहां उल्लेखनीय है कि, शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े कहेे जाने वाले कोलायत क्षेत्र की दिशा एवं दशा भाटी के प्रयासों से तेजी से बदल रही है। वर्ष 2019-20 में 9 करोड़ से अधिक की राशि शिक्षा विभाग के विभिन्न मद से क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में निर्माण कार्य एवं संसाधन उपलब्धता हेतु खर्च हो चुके है, विद्यालयों की क्रमोन्नति प्रक्रिया में भी कोलायत क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। गत दिनों ही एकीकरण के नाम पर कोलायत क्षेत्र में बंद किये गये 22 प्राथमिक विद्यालयों को भी पुनः प्रारम्भ किये जाने की स्वीकृति जारी हो चुकी है।
वर्तमान में इन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की स्वीकृति मिलने पर ग्राम झझू एवं बरसिंहसर के निवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा की अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी शहर के समान उच्च स्तरीय अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा मिल सकेगी। इस के लिये उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री भाटी का आभार व्यक्त किया है।