बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बुधवार को सूखे राशन की किट वितरित की गई। रांका ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा बसैठा समाज को 50 किट उपलब्ध करवाई गई है। उक्त किट बसैठा समाज के अध्यक्ष गोपाल बानिया, सचिव रघुवीर भाटी के सुपुर्द की गई है। आगे किट जरुरतमंदों को वितरित की जाएगी। इस दौरान मोहम्मद ताहिर पूर्व पार्षद, गोपाल भाटी, शिव पंवार, बजरंग आदि उपस्थित रहे।

You missed