-:बीकानेर के हर घर तक पहुंचायेगी सैनिटाईजर व मास्क
पीबीएम हैल्प कमेटी व सिविल डिफेंस संस्थान आमजन को कोरोना से लड़ने हेतु गाईडेस व ट्रेनिंग देगी।


हैल्प कमेटी पूरे बीकानेर के हर घर तक मास्क व सेनेटाईजर की वितरण करेगी, और कोरोना से लड़ने की ट्रेनिंग व गाईडेस देगी, पीबीएम हैल्प कमेटी की मीटिंग में हुआ फैसला, जब कोरोना की चैन नहीं मिल रही है तो सावधानी ही उपाय है, बैठक में पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, संरक्षक डॉ ललित सिंगारिया, संजय सिंह, सिविल डिफेंस संस्थान के विमल बिनावरा व कालुराम चौधरी ने भाग लिया। डॉ ललित सिंगारिया ने बताया कि कमेटी बीकानेर के हर वार्ड तक पहुंचायेगी सैनिटाईजर व मास्क ।