जयपुर। राज्यसभा चुनाव के चलते अलर्ट मोड पर आई कांग्रेस हर कदम फूंक-फूककर रख रही है। गर्मी के इस मौसम में शिव विलास की सर्विस ठीक नहीं होने की शिकायतों के चलते होटल बदलने का फैसला कर लिया गया है। जानकारी मिली है कि जेडब्ल्यू मेरियट में विधायकों को शिफ्ट किया जाएगा। यहां 12 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों को साथ भी रख सकते हैं ताकि तमाम तरह की शंकाओं का निराकरण हो सके।

बता दें, विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा तेवर इस बाड़ाबंदी के बाद से चर्चा में हैं। वे विधायकों की पहली बैठक से अब तक दिखाई भी नहीं दिये हैं। सम्भव है गहलोत उन्हें मनाने में कामयाब हो जाएं। रणनीतिगत गलियारों में यह कहा जा रहा है कि भाजपा की चुप्पी खतरनाक है। खासतौर से जब कांग्रेस ने इस संबंध में शिकायत की है तो मामला और संगीन हो चुका है। क्योंकि भाजपा के पास 75 विधायक होते हुए भी दो प्रत्याशी खड़े किए हैं, उससे यह ज़ाहिर है कि भाजपा कोई खेल करना चाह रही है। ऐसे में कांग्रेस का अलर्ट मोड पर आना स्वाभाविक है। इसे देखते हुए रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल भी जययपुर आ चुके हैं। कांग्रेस में सचिन पायलट को लेकर काफी गहमागहमी है। फिलहाल, सभी का यह मानना है कि सचिन को ज्योतिरादित्य बनने से बचाने पर ही कांग्रेस सेफ ज़ोन में है। बहरहाल, भाजपा ने अपनी रणनीति साफ नहीं की है, इसलिए 19 जून की प्रतीक्षा बेताबी से हो रही है।

You missed