बीकानेर। संभाग मुख्यालय की श्रीकोलायत तहसील, नेशनल हाईवे 15, गडिय़ाला फांटा स्थित नन्दनवन गौशाला की चतुर्थ वर्षगांठ पर भव्य, दिव्य एवं पावन श्रीमद् भागवत कथा-ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है। जाने-माने ज्योतिषाचार्य वास्तुविद् संतश्री सुखदेवजी महाराज के श्रीमुख से गौशाला प्रांगण में सैकड़ों गौमाताओं की उपस्थिति में आगामी 8 से 14 जनवरी तक एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव की ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी। यह जानकारी आयोजन से जुड़े विवेक सारस्वत ‘ग्लैमर’ ने दी।
शुक्रवार से प्रारम्भ होने वाली कथा दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक होगी। प्रथम दिन शिवबाड़ी मठ के महंत स्वामी श्री सोमगिरीजी महाराज व गौसेवी पदमाराम कुलरिया (सीलवा, नोखा) बतौर अतिथि शिरकत करेंगे। जबकि अन्य अतिथिगण जिन्होंने कथावाचन के दौरान आने की स्वीकृति दी उनमें राज्य शासन के गौपालन मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व शिक्षामंत्री डा. बी.डी.कल्ला, सांसद अर्जुन मेघवाल, वेटरनरी विवि कुलपति प्रो. डॉ. ए.के.गहलोत, ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम के अधिष्ठाता पं. रामेश्वरानन्दजी पुरोहित, सुमेरु गायक जितेन्द्र सारस्वत, फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, पोकरण विधायक शैतान सिंह, श्रीकोलायत पंचायत समिति प्रधान जयवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि नन्दनवन गौशाला की प्रथम वर्षगांठ पर श्रीमद् भागवत्, द्वितीय वर्षगांठ पर श्रीरामकथा, तृतीय वर्षगांठ पर नानी बाई का मायरा व 11 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ हुआ जबकि इस बार चतुर्थ वर्षगांठ के मौके श्रीमद् भागवत कथा हो रही है। जिसका सीधा प्रसारण दिशा टीवी पर होगा। आयोजन से जुड़े विवेक सारस्वत ने बताया कि बीकानेर सहित विभिन्न स्थानों से गौशाला तक कथा श्रवण लाभ हेतू नि:शुल्क बसों की व्यवस्था की गई है। साथ ही आयोजन स्थल पर आवास व भोजन व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। संभाग के श्रीगंगानगर, पदमपुर व बींझवायला से भी अनेक गौभक्त आयोजन में शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पंजीकृत नन्दनवन गौशाला के संस्थापक अध्यक्ष 50 वर्षीय ज्योतिर्विद, वास्तुविद् एवं श्रीमद् भागवत कथावाचक-संत सुखदेवजी महाराज बीते 20 वर्षों से गौसेवा से जुड़े हैं। 8 गायों से श्रीकोलायत तहसील के गडिय़ाला फांटा स्थित सवा सात बीघा भूमि पर स्थित नन्दनवन गौशाला शुरु की जहां आज 4 वर्षों में 750 गायें हैं। भारतभर में चुनिंदा गौशालाओं में से एक है जो बीकानेर जिले की लगभग 300 गौशालाओं में से सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रुप में वर्ष 2015 के गणतंत्र दिवस को सम्मानित हो चुकी है। संतश्री के अनुसार गौ से सम्बन्धित सभी उत्पादों के निर्माण की प्रक्रिया यहां शुरु कर स्वायत्तता हेतू वे प्रयासरत है। वहीं गौमूत्र अर्क का काम इसी वर्ष से तथा गोबर केंचुआ खाद का कार्य सुचारु हो चुका है। बकौल सुखदेवजी गौशाला की विशेषता है कि हाईवे पर प्रात: 5 से रात्रि एक बजे तक नि:शुल्क चाय राहगीरों हेतू बीते 4 वर्षों से सुचारु है। संत सुखदेवजी के अनुसार राजस्थान का पहला नक्षत्र पार्क नन्दनवन गौशाला में बन रहा है। जिसके तहत 27 नक्षत्र व 9 ग्रहों के पौधे लगाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य सांसारिक जीवन में ग्रह पीड़ा झेल रहे मनुष्यों को गौशाला के इस अद्भुत पार्क में बैठाकर निवारण होगा। ज्योतिष विद्या में पारंगत संतश्री के निर्देशन में बन रहे इस पार्क की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी जाएगी। जंगल को मंगलमयी पावन स्थली के रुप में बनी गौशाला की विस्तृत जानकारी हेतू नन्दनवन डॉट ओ आरजी से ली जा सकती है। वहीं 4 वर्षीय लेखा-जोखा विवरण, उपलब्धियों की स्मारिका भी कथावाचन के दौरान लोकार्पित होगी।
मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का स्नेह मिलन 8 को, पोस्टर का विमोचनमैढ़ क्षत्रिय सभा संस्थान, बीकानेर की ओर से 8 जनवरी को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे रानी बाजार के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में स्नेह मिलन होगा।
स्नेह मिलन के संबंध में प्रकाशित पोस्टर का विमोचन सोमवार को मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में बीकानेर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष बजरंग सोनी, सभा संस्था के अध्यक्ष किशन लाल सोनी टी.सी. व समाज सेवी चंपालाल डांवर आदि समाज के गणमान्य लोगों ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बुलाकी दास कल्ला, विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक गिर्राज मीणा होंगे। अध्यक्षता साहित्यकार उषा किरण सोनी करेंगी। आयोजन के बाद सामाजिक वात्सल्य का आयोजन होगा
स्नेह मिलन के संबंध में प्रकाशित पोस्टर का विमोचन सोमवार को मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में बीकानेर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष बजरंग सोनी, सभा संस्था के अध्यक्ष किशन लाल सोनी टी.सी. व समाज सेवी चंपालाल डांवर आदि समाज के गणमान्य लोगों ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बुलाकी दास कल्ला, विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक गिर्राज मीणा होंगे। अध्यक्षता साहित्यकार उषा किरण सोनी करेंगी। आयोजन के बाद सामाजिक वात्सल्य का आयोजन होगा