-: सैकड़ों रुबरु हुए जनसंवाद रैली से
बीकानेर। नगर विकास न्यास के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका द्वारा एक साथ तीन स्थानों पर एलइडी लगाकर सैकड़ों लोगों को भाजपा की जन संवाद रैली को दिखाया गया। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ति के अवसर पर बीकानेर संभाग की जन संवाद रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा संबोधित किया गया था। उक्त संवाद रैली को रथखाना कॉलोनी स्थित कार्यालय, दूसरा स्थान किसमीदेसर तथा तीसरे स्थान उदयरामसर में एलइडी जनसंवाद रैली का आयोजन किया गया। भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि उक्त तीनों स्थानों पर उपस्थितजनों को मास्क वितरित किया गया। भाटी ने बताया कि चौथा स्थान गंगाशहर था लेकिन वहां कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से उसे निरस्त किया गया।

तीनों स्थानों पर पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, रमेश सैनी, टेकचंद यादव, तेजाराम राव, ओम राजपुरोहित, पवन सुथार, निर्मल गहलोत, दिनेश उपाध्याय, हुकमचंद कांटा, ओमप्रकाश नायक, आनंद सोनी, मालचंद सुथार, दुर्गाशंकर आचार्य, गौरीशंकर देवड़ा, विष्णु तंवर, सत्यनारायण कच्छावा, रॉकी गहलोत, रामलाल कच्छावा, जगदीश चौहान, दूलीचंद भाटी, गोविंद सारस्वत, शंकरसिंह राजपुरोहित, श्रवण गोदारा, जगदीश प्रसाद मोदी, भगवतीप्रसाद गौड़, विशाल गोलछा, राजेंद्र व्यास, भंवरदान, बादल सिंह, रोहित भारती, जमनलाल गजरा, गौरव चौधरी, कुलदीप यादव, मनोज गहलोत, मनोज परिहार, मोहित बोथरा, गणेश भाटी, नरेश भाटी, बबलू भाटी, राजेश नाथ, मांगीलाल व्यास, पवन सुराणा, प्रणव भोजक आदि ने संचालन संभाला।