

जैसलमेर 25 जून। स्वतंत्रता सैनानी स्व. श्री आत्माराम गर्ग की पुण्य स्मृति में होमगार्ड परिसर माताजी के मंदिर के पास परिवारजन बृजेन्द्र सिंह द्वारा निर्मित सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद, विशिष्ट अतिथि विधायक रुपाराम धनदे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगरपरिषद अध्यक्ष हरिवल्लभ कल्ला, जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, बा.क.समिति अध्यक्ष अमीन खां, डिप्टी कमांडेंट प्रदीप सेठी, विकास कुमार व्यास, पार्षद कमलेश छंगाणी, लीलाधर दैया, पारस गर्ग, नरेंद्र गोयल, सिकन्दर खां व राकेश चंदेल मौजूद रहे।


कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद द्वारा फीता काटकर सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान होमगार्ड परिसर में सार्वजनिक आवश्यकता को देखते हुए नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा सड़क निर्माण कार्य की घोषणा की गई।*
