Atithi Mahodaya FOTI Udaipur

OmExpress News / Udaipur / उद्योग व व्यापार जगत की अग्रणी संस्था फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से 26 जून शुक्रवार को सायं 7:30 बजे फेसबुक पर लाइव प्रोग्राम “अतिथि महोदय” का आयोजन किया जा रहा है। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल एवं वुमेन विंग अध्यक्ष नेहा गुप्ता ने बताया कि इस पारिवारिक कार्यक्रम में फिल्म एवं मनोरंजन जगत की कई शख्शियत लाइव आएंगे । (Atithi Mahodaya Facebook Live)

प्रोग्राम चैयरमेन एवं फोर्टी ब्रांचेज के को-चैयरमेन प्रवीण सुथार ने बताया कि कोरोना आपदा की घडी में फोर्टी द्वारा निस्वार्थ भाव से देशवासियों के लिए सत्यमेव जयते पर आधारित पारिवारिक लाइव कार्यक्रम “अतिथि महोदय” में देश के कई कलाकार एक साथ फोर्टी के फ़ेसबूक पेज www.facebook.com/FORTI.org पर लाइव आएंगे।

देशभर की शख्सियतें लेंगी हिस्सा

प्रवीण सुथार ने बताया कि लोकल को ग्लोबल बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए देश की जनता को सन्देश देने हेतु जानीमानी शख्सियत आएंगे सुपसिद्ध अभिनेत्री महिमा चौधरी, अभिनेता आसिफ शेख, अभिनेता एव फिल्म निर्देशक दीपक तिजोरी, सुप्रशिद्ध एवं पद्मश्री बॉलीवुड गायिका डॉ अनुराधा पौडवाल, टीवी अभिनेता रोहिताश रेखा गौड़ (तिवारी जी “भाभी जी घर पर है”), शुभांगी अत्रे ( अंगूरी भाभी),

Syhthesis North India

विश्वजीत सोनी (प्रेम चौधरी ,भाभी जी घर पर है), प्रशिद्ध सिंगर दीपशिखा- गौरव जैन, राष्ट्रपति अवॉर्ड भजन सम्राट कुमार विशु, सायरा डॉ अनु सपन, कवियत्री व गीतकारा डॉ.प्रेरणा ठाकरे, कवियत्री व गीतकारा (स्वर कोकिला) चंदा पाराशर, नेशनल यूथ आइकन कवियत्री गौरी मिश्रा, सिंगर नेहा पाठक एव गीतकार मुकेश सागर, अपने अभिनय व अनुभव से आपका मनोरंजन कर उत्साहवर्द्धन करेंगे। प्रोग्राम का संचालन फोर्टी वुमेन विंग सेक्रेटरी ललिता कुच्छल करेंगी।