-:श्रीडूंगरगढ़ में जागरूकता अभियान के रथ को दिखाई हरी झण्डी

-:कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

बीकानेर । जिला प्रभारी मंत्री एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी संभव उपायों को अपनाने का आह्वान किया है और कहा है कि इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रेरणा लें और खुद भी सावधानी बरतें तथा घर-परिवार और आस-पास के क्षेत्रों में भी व्यापक जनजागरण में भागीदारी निभाएं।

प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद गुरूवार को श्रीडूंगरगढ में उप खण्ड प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। पंचायत समिति सभागार में हुए कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने लॉकडाउन के दौरान विशिष्ट सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि जिनमें सेवा का भाव होता है, वहीं दीन दुखियों की मदद के लिए आगे आते हैं।
अल्प संख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि लाॅक डाउन खुलने के बाद आमजन की जिम्मेदारी बढ़ गई है। कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। हमें इससे बचने के लिए सावधानी बरतनी है। हमें दैनिक जीवन चर्या में बदलाव लाना होगा। इससे बचने के लिए जारी एडवाइजरी की पालना करनी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना से बचने के लिए पूरे देश में पहल की और आमजन को जागरूक करने वाले अभियान की शुरूआत सबसे पहले राजस्थान ने ही की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में राज्य शीघ्र ही उभरेगा।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि लाॅक डाउन खुलने के बाद श्रीडूंगरगढ में 13 हजार प्रवासी पहुंचे है। इन प्रवासियों को रोजगार देना होगा। इसके लिए उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा काम मनरेगा में स्वीकृत कर, इन्हें नियोजित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजस्व गांव मेे मनरेगा के कार्य शुरू किए जाए। जिन लोगों के जाॅब कार्ड नहीं बने हैं, उनके जाॅब कार्ड बनाए जाये। उन्होंने कहा कि किसानों को पानी-बिजली देना और टिड्डी को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार ने प्रबंध किए है। प्रत्येक जीएसएस में टिड्डी के खातमे के लिए कीटनाश्नक रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जैसे ही टिड्डी आने की सूचना मिले इसकी जानकारी उपखण्ड अधिकारी और कृषि विभाग को दी जाए ताकि टिड्डी को समाप्त किया जा सके।

पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि आने वाले दिनों में शादियों का सीजन है। ऐसे में सामाजिक दूरी और कोरोना एडवाईजरी की पालना करके ही इस संक्रमण से बचा जा सकता हैं।
इस मौक पर उन्होंने स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए 10 हजार मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया और जागरूकता रथ को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उपखंड राकेश कुमार न्यौला,तहसीलदार मनीराम खीचड़, उप अधीक्षक पुलिस धर्मा राम, नगर पालिका के ईओ भवानी शंकर व्यास, विमल भाटी, राधेश्याम सारस्वत शामिल हुए ।
प्रभारी मंत्री को मदरसा इस्लामिया रिजिविया कमेटी श्रीडूंगरगढ़ के सदस्य मोहम्मद हुसैन, इकबाल अहमद, जावेद खान, डाॅ. अयुब ने मदरसे को अनुदान स्वीकृत करवाने पर आभार व्यक्त किया ।

You missed