बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-जिले के त्रिवेणीगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित जनता रोड में अवस्थित एक आवासीय परिसर में संचालित किराना दुकान के दक्षिण दिशा के गेट के केवाड़ का ताला तोड़कर गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे करीब एक लाख से अधिक के समानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं घटना के बाबत जानकारी हासिल किया।
चोरी की घटना को लेकर लतौना उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी पीड़ित गृहस्वामी किशोर साह के द्वारा स्थानीय थाने में दिए गए आवेंदन में बताया गया है कि गुरुबार की रात्रि करीब एक बजे के आसपास अज्ञात चोरों ने मेरे निवास पर अवस्थित दुकान से एक कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, यूपीएस, सिलाई मशीन, पंखा , इन्वेटेर एवं बैटरी, पचास किलोग्राम चीनी, 8700 रुपये नगद , ग्राहकों का कीमती साड़ी एवं अन्य किराना समान अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि चोरी को लेकर आवेंदन प्राप्त हुआ है, स्वयं के द्वारा भी जाकर घटनास्थल का जायजा लिया गया हैं, मामले की छानबीन कर आगे की कारवाई की जा रहीं है।