बाड़मेर – ओम एक्सप्रेस 29 जून। खरतरगच्छाचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 6 का 2020 के सर्वमंगलमय वर्षावास के लिए मंगलमय चातुर्मास प्रवेश 1 जुलाई बुधवार को प्रातः 10 बजे श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर शुक्रवारी, सिवनी में होगा।
श्री जैन श्वेताम्बर श्री संघ सिवनी के अध्यक्ष प्रकाश नाहटा व सचिव संजय मालू ने बताया कि नमिऊण पाश्र्वनाथ तीर्थ प्रेरक आचार्य देेवेश श्री जिनपीयूषसागरसूरिजी म.सा आदि ठाणा 6 का सिवनी नगर में चातुर्मासिक नगर प्रवेश कोरोना महामारी के मध्यनजर रखते हुए सरकारी निर्देशों के अनुसार सादगीपूर्ण तरीके से होगा। आचार्य श्री मुनिमंडल के साथ बारापत्थर से विहार कर दलसागर तालाब से बुधवारी होकर चातुर्मास स्थल श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर शुक्रवारी पधारेगें।