बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय त्रिवेणीगंज में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कौशल कुमार ने की। वक्ताओं ने कहा कि तीन महीने पहले लॉकडाउन लगाए जाने के बाद पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर मुनाफाखोरी और जबरन वसूली की सभी हद पार कर दी गई है। देश के नागरिकों से छल करने और उनकी कमाई की जबरन वसूली का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि पिछले कुछ महीने में कच्चे तेल के भाव खत्म कम हुए हैं। 24 जून को कच्चे तेल का अंतर्राष्ट्रीय भाव 43.41 अमेरिकी प्रति बैरल था जो डॉलर रूपी अभाव के अनुसार 3288.71 प्रति बैरल बनता है।

कहा कि 1 बैरल में 159 लीटर होते हैं। इसके विपरीत पेट्रोल-डीजल के मूल्य आसमान छूकर 80 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इससे साबित होता है कि मोदी सरकार भारत के नागरिकों की जेब पर डाका डालकर लूट खसूट रही है। वक्ताओं ने सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम और उत्पाद शुल्क में की गई सभी बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने की मांग की है। मौके पर शत्रुघ्न चौधरी, अमरेंद्र ठाकुर, खुशीलाल सरदार, समी अख्तर, हिलारियन सिंह, सहदेव यादव, विशनदेव सरदार, रमेश कुमार, राम टहल सरदार, संजय सरदार, शंकर यादव, लाल सरदार, पंकज सरदार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

You missed