– पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी:- बोहरा

बाड़मेर । 11 जुलाई 2020 । सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से चलाएं जा रहे अभियान एक घर एक पौधा के तहत् विभिन्न स्थानों पर संस्थान अध्यक्ष व अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन नेतृत्व में पौधारोपण किया जा रहा है । इस कड़ी में शनिवार को सांसियों का तला में हाजी जानू खान के सानिध्य में पौधारोपण किया गया । जहां नीम, पीपल, चुरेल, गुलमोहर आदि के 15 पौधे लगाएं गए ।

एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि परिवेश को बेहतर बनाएं रखना और उसका संरक्षण करना हम सब का नैतिक दायित्व है । और पर्याव्रण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है । अमन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें पौधारोपण और स्वच्छता पर ध्यान देना होगा । तभी हम शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण का लाभ प्राप्त कर सकेंगें


हाजी जानू खान ने कहा कि पौधे हमें जीवन देते है। और जीवनभर बहुत कुछ देते रहते है । ऐसे में हम लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है ।

एक घर एक पौधा अभियान से जुड़े जोगेन्द्र वड़ेरा व प्रेम भंसाली ने बताया कि अभियान के माध्यम से थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाना हम सब का सपना है । अब तक 395 पौधे लगाएं जा चुके है वहीं 226 पौधे ग्रामीणों को वितरित किए गए ।

एक घर एक पौधा अभियान के तहत् आयोजित पौधारोपण के दौरान हाजी जानू खान, रज्जाक खान जियन्द, अशोक खान, चिनेसर, मन्जूर खान, अमीन खान, अरबाब, ईमरान, ईरफान, हारूण, वली मोहम्मद, सलीम, सम्मद, फिरोजा, मतीना, सोनी आदि उपस्थित रहे ।