ओम एक्सप्रेस- भोपाल। नागरिकों के जान से खिलवाड़ नहीं होने देंगे।हिन्दू महासभा वरिष्ठ नेता शिव कुमार भार्गव ने चुनाव आयुक्त के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर कोरोना म हामारी के नियंत्रित होने तक विधान सभा उपचुनाव सहित नगरीय और पंचायतों के चुनाव स्थगित करने की मांग की, मीडिया से बात करते हुए भार्गव! ने कहा कि जिस प्रकार अचानक देश में कोरोना मरीजों की संख्या में युद्ध स्तर पर इजाफा हुआ है।चुनाव से महत्वपू्ण जनता की जान बचाना है और यदि अभी चुनाव का निर्णय लिया गया तो सरकारी अमले सहित सब का ध्यान चुनावी तैयारी में लग जाएगा नेता चुनावी प्रचार में जुट जायेंगे जिसके परिणाम स्वरूप सोशल डिस्टेंस सहित महामारी से निपटने की सारी व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी।महामारी अनियंत्रित हो जाएगी।अतः हिन्दू महासभा मांग करती है जब तक करुणा बीमारी का देश में अंत ना हो तब तक देश में चुनाव को रोका जाए पहले जनता की जान बचाई जाए फिर चुनाव कराए जाएं। अगर निवेदन के बाद भी चुनाव की आशंका हुई हिंदू महासभा माननीय न्यायालय से लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाने से गुरेज नहीं करेगा और किसी भी सूरत में देश के जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगा ज्ञापन में भोपाल जिला अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी मुकेश ताय बडे उपाध्यक्ष विशाल पेग बार सुधीर सिंह राहुल गोस्वामी जी एवं मीडिया प्रभारी राहुल बैरागी उपस्थित रहे।