बीकानेर।13 जुलाई 2020 सोमवार को घोषित राजस्थान बोर्ड तथा केंद्रीय बोर्ड के वाणिज्य संकाय (Commerce) के परीक्षा परिणामों में पवनपुरी स्थित ‘बिग वी कॉमर्स कोचिंग क्लासेज’ का परीक्षा परिणाम बीकानेर जिले में सर्वश्रेष्ठ रहा।
राजस्थान बोर्ड के परीक्षा परिणामों में बिग वी की छात्रा आराध्या मोदी ने 96.80% अंको के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर संपूर्ण बीकानेर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा केंद्रीय बोर्ड के परीक्षा परिणामों में बिग वी के ही छात्र उदय सिंह खीचर ने 94.20% अंको के साथ बिग वी संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कोविड़ 19 के कारण बिग वी ने अपने टाॅपर्स को वीड़ियो कान्फ्रेंस के द्वारा उनके शानदार परीक्षा परिणामों के लिए बधाइयाँ दी । संचालक विजय दिरानी के अनुसार सत्र 2019-20 मे राजस्थान बोर्ड़ तथा केन्द्रीय बोर्ड़ मे बिग वी का स्कूलिंग और कोचिंग कन्सेप्ट का परीक्षा परिणाम 100% रहा । 84% विद्यार्थियो ने प्रथम श्रेंणी (I Division), 16% विद्यार्थियो ने द्वितीय श्रेणी (II Division) से परीक्षा उत्तीर्ण की तथा 97% विद्यार्थियो ने विशेष योग्यता माॅक्स अर्जित कर बीकानेर ज़िले को गौरवान्वित किया है ।
बिग वी के संचालक ने इन अभूतपूर्व परीक्षा परिणामों का श्रेय अपनी संस्था के कर्मठ तथा कार्य के प्रति निष्ठावान व्याख्याताओं की टीम तथा विद्यार्थियों की मेहनत एवं अभिभावकों के सहयोग को दिया।
वर्तमान में बिग वी कॉमर्स कोचिंग क्लासेज में XI, XII & B.Com. के सभी विषयों की आन-लाइन तैयारी सर्वश्रेष्ठ व्याख्याताओं के द्वारा करवाई जाती है। XI & XII के नए बैच (स्कूलिंग तथा कोचिंग) के लिए प्रवेश प्रारंभ है।