OmExpress News / New Delhi / डिजिटल क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के बाद अब फ्यूल सेक्टर को लेकर रिलायंस जियो ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत रिलायंस 4100 पेट्रोल पंप खोलेगा। इसको लेकर जियो ने बीपी पीएलसी से हाथ मिलाया है। इस नए फ्यूल एंड मोबिलिटी ज्वॉइंट वेंचर का नाम रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल) होगा। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से 60 हजार कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ेगी। (4100 New Petrol Pumps Deal Between JIO-BP)
5500 पेट्रोल पंप का लक्ष्य
रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई की शुरूआत में दोनों कंपनियों ने जियो बीपी ब्रांड के नाम से कारोबार शुरू करने की घोषणा की थी। इसके तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने फ्यूल रिटेलिंग कारोबार में एक अरब डॉलर में 49 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी। मौजूदा वक्त में देश में रिलायंस के 1400 पेट्रोल पंप हैं। इसके अलावा 31 एविएशन फ्यूल स्टेशन भी हैं। अब अगले पांच सालों में पेट्रोल पंप की संख्या 5500 करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 4100 नए पंप खोलने की योजना है।
2019 में हुआ था सौदा
दोनों कंपनियों ने अब इस डील को लेकर एक संयुक्त बयान जारी किया है। जिसके तहत जियो-बीपी ब्रांड नाम से ये कारोबार शुरू किया जाएगा। इसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस इंडिया लिमिटेड की है। ये सौदा तो 2019 में हुआ था, लेकिन पिछले कई महीनों से इस पर कड़ी मेहनत की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस ज्वाइंट वेंचर का मकसद फ्यूल और मोबिलिटी सेक्टर में जियो-बीपी को प्रमुख कंपनी बनाने का है। अभी भारत में उनके जो पेट्रोल पंप हैं, उनका मॉडिफिकेशन किया जाएगा। साथ ही लोगो, लुक आदि में भी बदलाव होगा, बाकी के पेट्रोल पंप भी जल्द खोले जाएंगे।
होंगी 60 हजार भर्तियां
आरबीएमएल के मुताबिक भारत में अगले 20 सालों में यात्री कारों की संख्या 6 गुना तक बढ़ जाएगी। जिस वजह से भारत में तेल की खपत तेजी से बढ़ेगी और हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा फ्यूल बाजार होगा। कंपनी के मुताबिक जब नए पेट्रोल पंप खुलेंगे तो वहां पर कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ेगी। मौजूदा वक्त में कंपनी के पास 20 हजार कर्मचारी हैं, जिनकी संख्या बढ़कर 80 हजार के करीब हो जाएगी।