हिसार/गुरुग्राम 18 जुलाई, 2020 (ओम एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए- पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिश्नोई वरिष्ठ पत्रकार द्वारा)

हिसार के खुशहाल बिश्नोई ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था और हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया।सीबीएसई द्वारा आयोजित दसवीं परीक्षा में ओ.पी. जिन्दल मॉडर्न स्कूल दिल्ली रोड़, हिसार का परीक्षा परिणाम शानदार शत-प्रतिशत रहा
ओ.पी. जिन्दल मॉडर्न स्कूल दिल्ली रोड़, हिसार के छात्र छात्राओं ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है।
विश्वस्त सूत्र एवं अभिभावकों से मिली जानकारी के अनुसार इस विद्यालय के छात्र खुशहाल ने 93.8 प्रतिशत अंक हासिल कर हरियाणा प्रदेश, अपने विद्यालय, और माता पिता का नाम रोशन किया है।

सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में खुशहाल बिश्नोई ने रोल नं. 17150926 के अंतर्गत परीक्षा देकर 500 में से 469 अंको के साथ 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल, हरियाणा प्रदेश, शिरोमणी बिश्नोई समाज और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। परीक्षा की अंक तालिका के अनुसार ओ.पी. जिन्दल मॉडर्न स्कूल, हिसार के छात्र खुशहाल बिश्नोई सुपुत्र श्रीमती सुमन लता एवं श्री शान्तनु कुमार बिश्नोई ने
अंग्रेजी में 93, हिन्दी में 86, स्टेण्डर्ड गणित में 100, साईंस में 95 और सोसल साईंस में 95 अंक प्राप्त किए है।
छात्र खुशहाल बिश्नोई ने निज सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी, गुरूजनों तथा अन्य बड़े-बुजर्गों को दिया है। उसने कहा कि सर्वोच्च सफलता के लिए सदगुरु देव भगवान जाम्भोजी की असीम कृपा और कड़ी मेहनत ही सर्वोपरि है।
खुशहाल कहता है कि घूमना, फिरना और नित निरंतर नियममित रूप से अध्ययन करना सबसे ज्यादा पंसद है।

खुशहाल कहते हैं-परीक्षा के समय निश्चित रूप से ज्यादा तैयारी करें यह जरूरी है लेकिन हरदिन नियमित रूप से ध्यानपूर्वक अध्ययन करना उससे भी अधिक आवश्यक है।
इस अवसर पर जाम्भाणी साहित्य अकादमी, बीकानेर के संस्थापक सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रैस प्रभारी पी.एस. बैनीवाल बिश्नोई ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा के परिणाम पर प्रसन्नता जताते हुए सभी सफल छात्र छात्राओं व शिक्षक समुदाय को बधाई दी । बैनीवाल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी छात्रों को उनकी आगे की पढ़ाई के लिए विशेष तैयारी करनी है ताकि ये छात्र अपने भविष्य के नए मुकाम हासिल कर सके।

शीतल बिश्नोई ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था और हरियाणा और राजस्थान दो प्रदेशों का नाम रोशन किया

गुरुग्रामः
सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में शीत्तल बिश्नोई ने रोल नं. 17145155 के अंतर्गत परीक्षा देकर 500 में से 466 अंको के साथ 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने लॉर्ड़ कृष्ण स्कूल, गुरुग्राम जमालपुर, शिरोमणी बिश्नोई समाज और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्नोई सभा के मीडिया प्रभारी हरियाणा प्रदेश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा हमें ऐसी होनहार सुपुत्री पर गर्व है।

लॉर्ड कृष्ण स्कूल जमालपुर गुरुग्राम की छात्रा शीत्तल बिश्नोई सुपुत्री श्रीमती सुनीता एवं श्री बस्तीराम बिश्नोई ने
अंग्रेजी में 97, हिन्दी में 96, बेसिक गणित में 87, विज्ञान में 91,और सोसल साईंस में 95 अंक तथा अतिरिक्त विषय इंफॉरमेशन टैक्नोलोजी में 94 अंक प्राप्त किए है।

उल्लेखनीय है कि छात्रा शीत्तल बिश्नोई मूल रूप से राजस्थान से है अपने माता- पिता जिनका निजी रोजगार है ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों तथा अन्य बड़े-बुजर्गों को दिया है। उसने कहा कि उसे सदगुरु देव भगवान श्री जम्भेश्वर की सबदवाणी से प्रेरणा मिलती है किः
*भोम भली किरसाण भलो, खेवट करो कमाई।*
अर्थात “यह शरीर रूपी भूमि और जीवात्मा रूपी किसान दोनों ही बहुत भले हैं, बशर्ते कि कड़े परिश्रम से लोक और परलोक दोंनो जहाँ की कमाई करें ताकि लोक और परलोक दोनों सुधर जाये” का पालन करते हुए नियममित रूप से अध्ययन करना पंसद है।
शीतल ने बताया कि-परीक्षा के समय तैयारी के अतिरिक्त नियमित अध्ययन करना उससे भी ज्यादा जरूरी होता है।