OmExpress News / Jaipur / राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच फोन टैपिंग मामले पर कांग्रेस के नेता अजय माकन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों की पुलिस राजस्थान पुलिस को भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह के वॉयस सैंपल क्यों नहीं लेने दे रही है? (Gajendra Singh Shekhawat Resign)
जैन को लेकर कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुडा ने किया था सनसनीखेज खुलासा
इससे पहले उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अब जब गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम एफआइआर में है और उनकी आवाज की ऑडिटोटेप में पहचान हुई है, तो वे केंद्रीय मंत्री का पद क्यों संभाल रहे हैं? कांग्रेस मांग करती है कि या तो वे इस्तीफा दे या उन्हें हटा दिया जाए, ताकि वे जांच को प्रभावित न कर सके।
मैंने सुना कि वो कह रहे हैं कि ऑडियो में आवाज उनकी नहीं बल्कि किसी और गजेंद्र सिंह की है। यदि ऐसा है, तो उन्हें अपनी वॉयस सैंपल देना चाहिए और जांच पूरी होने तक पद से हट जाना चाहिए। ‘इससे पहले फोन टैपिंग कांड में गिरफ्तार संजय जैन को लेकर कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुडा ने सनसनीखेज खुलासा किया।
फ्लोर टेस्ट को लेकर बोले, हमारे पास 100 से अधिक विधायक
गुडा के अनुसार जैन ने आठ महीने पहले उनसे मुलाकात की थी और भाजपा नेता वसुंधरा राजे सिंधिया और अन्य लोगों से मिलने को कहा था। उन्होंने आगे कहा कि जैन जैसे कई एजेंट हैं, लेकिन वे अपने प्रयासों में सफल नहीं हुए। जैन लंबे समय से सक्रिय था।
फ्लोर टेस्ट को लेकर उन्होंने कहा, ‘हम संख्या (विधायकों) में 100 से अधिक हैं। हमारे पास बहुमत है। अगर हमारे पास बहुमत नहीं होता, तो वे (भाजपा) फ्लोर टेस्ट की मांग करते। वे जानते हैं कि हमारे पास बहुमत है। इसलिए वे फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं कर रहे हैं।’