नई दिल्ली।क्रिकेट (Cricket) पर कोरोना (Coronavirus) का क़हर जारी है. इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में प्रस्तावित T-20 विश्व कप (T20 World Cup 2020) को टाल दिया गया है. ये फ़ैसला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने लिया. इस बात की अटकलें पिछले काफ़ी समय से लग रही थीं लेकिन आख़िरकार आईसीसी ने सोमवार को इसका आधिकारिक ऐलान किया.

दुबई (Dubai) में सोमवार को भारतीय समय के मुताबिक़ शाम 4.30 बजे आईसीसी की बैठक शुरू हुई. जिसमें साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी-20 विश्व कप के भविष्य का मुद्दा एजेंडे में था. जिसे टालने का फ़ैसला किया गया. अब ये टूर्नामेंट 2021 में खेला जाएगा. इससे पहले इस साल टी-20 विश्व कप के आयोजन को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कई बार अपनी असमर्थता जता चुका था. बावजूद इसके ICC ने काफ़ी समय तक ‘वेट एंड वॉच’ की पॉलिसी अपना रखी थी. जिसको लेकर पिछले दिनों बीसीसीआई ने नाराज़गी भी ज़ाहिर की थी.

इंडियन प्रीमियर लीग का रास्ता होगा और साफ
ICC के इस ऐलान के बाद IPL का रास्ता और साफ़ हो गया है. BCCI ने 2020 IPL की रूपरेखा तैयार कर ली है. उसे बस इस बात का इंतज़ार था कि एक बार आईसीसी टी-20 विश्व कप के टाले जाने का अधिकारिक ऐलान कर दें तो वो IPL के कार्यक्रम को आख़िरी रूप दे दे. इस तरह की चर्चा गर्म है कि इस साल का IPL अब UAE में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले 2014 में भी IPL के कुछ मैच UAE में खेले गए थे. 2009 में तो IPL का पूरा सीज़न ही दक्षिण अफ़्रीका में खेला गया था. 2009 में भारत सरकार ने आम चुनाव की वजह से IPL के मैचों को सुरक्षा देने में असमर्थता जतायी थी. ICC के सोमवार को किए गए ऐलान के बाद BCCI अब जल्दी से जल्दी IPL के कार्यक्रम को आख़िरी रूप देगी.

T-20 विश्व कप के अलावा और भी टूर्नामेंट के समय में बदलाव
ICC की बैठक में टी-20 विश्व कप को टाले जाने के अलावा ICC के तीन और इवेंट्स को लेकर बड़े फ़ैसले किए गए. 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप को 2023 में ही अक्टूबर-नवंबर के महीने तक ‘शिफ़्ट’ किया गया है. इससे इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों को ज़्यादा समय मिलेगा. 2022 में होने वाले टी-20 विश्व कप को भी 2022 में ही साल के आख़िरी महीनों में शिफ़्ट कर दिया गया है. ICC की तरफ़ से ये भी कहा गया कि इन बदलावों के साथ-साथ कोरोना की वजह से विश्व भर में हो रहे बदलाव पर भी काउंसिल की लगातार नज़र रहेगी.