-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2216 हो गई है जिसमें से 1595 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है
बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर जारी है। अभी-अभी जारी हुई रिपोर्ट में 14 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। बता दें कि बुधवार सुबह तीन जनों की मौत हो गई जिसमें पहला फड बाजार निवासी 50 वर्षीय रमेश कसेरा पुत्र देवीलाल को डी वार्ड में 30 जुलाई को भर्ती किया गया था। कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद 31 जुलाई को कोविड सेंटर के आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। आज सुबह 8ः05 पर की मृत्यु हो गई। दूसरा पूगल रोड विश्वकर्मा काॅलोनी निवासी 48 वर्षीय मनोज जोशी पुत्र सीताराम जोशी को 17 जुलाई को डी वार्ड में भर्ती किया। कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर 29 जुलाई को आईसीयू में सिफ्ट किया गया। आज सुबह 8ः25 पर इनकी मृत्यु हो गई।
बीकानेर सिनेमा हाॅल निर्माता 63 वर्षीय कमल सिपानी पुत्र हनुमान दास सिपानी ओसवाल सिंगियों का चैक बड़ा बाजार 30 जुलाई को डी वार्ड में भर्ती करवाया गया। कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने पर 31 जुलाई को कोविड सेंटर के आईसीयू में सिफ्ट किया गया। इनको बी/एल न्यूमोनिटिस व हाइपोथायरायडिज्म के कारण वेंटीलेटर पर रखा गया परन्तु आज सुबह 10ः05 बजे मृत्यु हो गई। सिपानी सिनेमा हाॅल निर्माताओं की श्रेणी में अग्रणी थे। इन्होंने बीकानेर में सिने मैजिक, सूरज टाॅकिज बनाए। इनकी पत्नी एवं पुत्र को भी कोरोना हो रखा है जिनका इलाज चल रहा है।
जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2216 हो गई है जिसमें से 1595 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तथा अभी तक कुल 53 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीकानेर में अभी तक कुल 71857 सैम्पलों की जांच हो चुकी है।