बीकानेर, 4 अगस्त। कोेरोना संक्रमण के चलते प्रदेशभर में मंदिर बंद है। लेकिन संभाग के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी मंदिर में अब आॅनलाइन दर्शन किए जा सकेंगे। देवस्थान विभाग द्वारा 3 अगस्त से इस मंदिर में दर्शन हेतु श्रद्वालुओं के लिए यह सेवा प्रारंभ की गई है।

आयुक्त देवस्थान विभाग राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मंदिर 31 अगस्त तक बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि कोविड के चलते मंदिर में 3 अगस्त से 2 सितम्बर तक होेने वाला मेला भी स्थगित कर दिया गया है। इस मेले में विभिन्न राज्यों के लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है तथा वे दर्शन से वंचित न रहे इसको ध्यान में रखते हुए देवस्थान विभाग द्वारा आनॅलाइन दर्शन प्रारम्भ किए गए है। श्रद्धालु अपने मोबाइल से गूगल पर gogamedi.org अंकित कर गोगाजी के आॅनलाइन दर्शन कर सकते है। यह विभाग का पहला मंदिर है जहां श्रद्वालुओं को आॅनलाइन दर्शन की सुविधा मुहैया करवाई गई है।

You missed