

– जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस के दिन 214 नए संक्रमित मिले और 1 दिन का नवजात भी संक्रमित
– जोधपुर में कोरोना का आंकड़ा 9 हजार पार
जोधपुर।सूर्यनगरी में स्वतंत्रता दिवस के दिन शनिवार को 214 नए संक्रमित मरीज सामने आए। नागौरी गेट निवासी एक दिन का एक नवजात भी कोरोना संक्रमित आया हैं। जबकि इससे पहले जोधपुर के नागौरी गेट विजय चौक क्षेत्र से 48 घंटे पहले जन्मीं एक नवजात संक्रमित आई थी। अब तक जोधपुर में 9019 संक्रमित सामने आ चुके हैं। कुल 2824 सैंपल की जांच में 7.57 प्रतिशत संक्रमित निकले हैं।


संक्रमितों में 163 मेल और 51 फिमेल है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में 119 , एम्स की रिपोर्ट में 8 और डीएमआरसी की रिपोर्ट में 87 संक्रमित मिले हैं। गनीमत रही कि इस दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। संक्रमितों का बढ़ता आंकड़ा जोधपुर के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों से 19, एम्स से 12 और होम आइसोलेशन से 157 मिलाकर कुल शनिवार को 288 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
– कोरोना मीटर
– अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर
– कुल पॉजिटिव भर्ती-1828
– पॉजिटिव से नेगेटिव-7072
-डिस्चार्ज-7071
-कुल मौतें-124
