

बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरों)-दूध लेकर वापस घर लौट रहे युवक से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है।गंभीर रूप से जख्मी युवक सज्जन कुमार का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है ।घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव वार्ड 5 की है।जख्मी युवक की मां सीता देवी ने थाने में दी लिखित आवेदन में कहा है कि शनिवार की सुबह करीब सात बजे मेरा पुत्र सज्जन कुमार दूध लेकर गांव के प्रमोद भगत के यहां से अपने घर आ रहा था कि रास्ते में पूर्व से घात लगाए गांव पांच नामित व तीन-चार अज्ञात व्यक्ति बैठा था ।मेरा पुत्र जैसे बांस बीटा के पास आये तो सभी लोग लाठी,फट्टा, फरसा,भाला आदि अवैध हथियार से लैस होकर बांस बिट्टा से निकलकर मेरे पुत्र सज्जन कुमार को घेर लिये और सभी मेरे पुत्र को गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने लगें।


मारपीट के क्रम में प्रभु मंडल जान से मारने के नियत से मेरे पुत्र सज्जन कुमार के सिर पर फरसा से प्रहार कर दिये।मेरे पुत्र का सिर कट गया तथा खून बहने लगा इतने में हल्ला हुआ कि सज्जन का मर्डर हो गया।मै मर्डर की बात सुनककर दौरकर आ गई, तो देखा कि मेरा पुत्र खून से लथपथ जमीन पर गिरा था।मैं पुत्र के पास गई तो सभी लोग मिलकर मुझे पकड़ लिये तथा अश्लील गाली-देते हुए सभी मिलकर बुरी नियत से मेरे साड़ी शरीर से खींचकर मुझे नग्न कर दिये।एसी क्रम में गला से 6000 कीमत का चांदी के लॉकेट कान से 20,000 कीमत का बाली छीन लिया।इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया मामले को लेकर लिखित शिकायत के आलोक में केस दर्ज की जा रही है।
