बीकानेर गौरवान्वित : किशमीदेसर के सहायक कमांडेंट/पीएस शिवरतन गहलोत राष्ट्रपति द्वारा “पुलिस पदक” से सम्मानित
बीकानेर जिले के गांव किशमीदेसर के लाल शिवरतन गहलोत, सहायक कमांडेंट/पीएस, फ्रंटियरहैडक्वार्टर, बीएसएफ, मंडोर रोड़, जोधपुर, राजस्थान को 15 अगस्त 2020 को सराहनीय सेवाओं के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा “पुलिस पदक” से सम्मानित होने के लिए चयन किया है । इससे पुर्व में भी श्री शिवरतन गहलोत को 1999 पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए ऑपरेशन विजय व सीमा सुरक्षा बल का संयुक्त पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है । राष्ट्रपति द्वारा पलिस पदक से सम्मानित होने की खुशी में उनके पैतृक गांव किशमीदेसर व परिवारजनों,रिश्तेदारों और मित्रों में उत्साह का माहोल है ।