बीकानेर, 18 अगस्त। कोरोना संक्रमण से पशुपालन विभाग कार्मिकों को बचाने के लिए पुष्करणा महिला मंडल की ओर से अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग बीकानेर को सेनेटाइजर मशीन भेंट की गई।

इस अवसर पर पुष्करणा महिला मंडल संस्थान की अध्यक्ष अर्चना थानवी, डॉ रजनी हर्ष सचिव शारदा पुरोहित भी मौजूद रही। साथ ही अतिरिक्त निदेशक डॉ रेनू गोयल, पशुपालन विभाग के शकील अहमद ने कार्यक्रम में सहयोग रहा । कार्यक्रम के अंत मे डॉ रेनू गोयल ने पुष्करणा महिला मंडल संस्थान का आभार व्यक्त किया।

You missed