मुंबई/बीकानेर। राजस्थानी फिल्म ‘तावड़ो’ का निर्माण शुभारम्भ मुम्बई में किया गया। फिल्म के निर्माता बीकानेर निवासी तेजकरण हर्ष ने बताया कि मुम्बई के अंधेरी स्थित एक होटल में रविवार को फिल्म निर्माण शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह फिल्म गर्मी के तपते मौसम में, मरूस्थल में भटके दो छोटे बच्चों द्वारा साहसपूर्ण किए गए संघर्ष एवं अंतत: उनकी घर वापसी की कहानी पर आधारित है। हर्ष ने बताया कि ध्रुव इनफोटेंमेन्ट प्रोडेशन हाउस के बैनर के तले बनने वाली इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रसिद्घ अभिनेत्री प्रीति झांगियानी, प्रदीप काबरा, सन्तोष सैनी हैं। बाल कलाकार के रूप में सचित चौधरी व तैफुर गुजराती अपनी भूमिका अदा करेंगे। फिल्न्म का संगीत सुप्रसिद्घ संगीतकार ललित पंडित ने दिया है, जो राजस्थान के मेवाती घराने के संगीतकार हैं। गीतकार रतनगढ़ निवासी निरंजन हैं तथा ध्वनि व प्रकाश की व्यवस्था किशोर की है। फिल्म का लेखन-निर्देशन विजय कुमार सुथार का है। इस अवसर पर सिने एवं टीवी जगत के अनेक कलाकारों सहित बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी भी उपस्थित थे।