बीकानेर।महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित का आभार जताया वार्ड नंबर 65 से भाजपा प्रतयाशी व पूर्व जिलामंत्री व भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य कैलाश चंद गुवालानी व स्थानीय निवासियों ने महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित का टूरिस्ट होटल के नीचे बने नाले की समस्या का स्थाई समाधान करने व वार्ड मे गली नंबर 2 व अन्य जगह खुले पड़े चैंबरों का केवल मौखिक सूचना पर मात्र कुछ ही घंटों मे ढक्कन लगवा कर समस्या समाधान करने पर महापौर का आभार प्रकट किया है और धन्यवाद पत्र भेजा है।

पत्र मे कहा है 65 नंबर वार्ड की दोनों समस्याओं के तुरंत निदान महापौर सुशीला कंवर जी के सबका साथ सबका विकास के विजन व उनके बीकानेर के संपूर्ण विकास के संकल्प के निर्णय को दर्शाता है इन दोनों समस्याओं के निराकरण हेतु वार्ड के प्रतयाशी कैलाश चंद्र गुवालानी अशोक शर्मा आरिफ कायमखानी संजीव झांब संजू झांब आशीष बिनावरा रामलाल आचार्य एहसान भाटी संदीप अग्रवाल टीटू पंजाबी मनोज गांधी विनोद हरीश मोदी सहित गंगाशहर रोड़ व धोबीतलाई के निवासियों ने आभार जताते हुए आशा व विश्वास वयक्त किया है महापौर सुशीला कंवर के नेतृत्व मे बीकानेर जो स्वच्छता अभियान मे भी पहले से अच्छा पर्दशन किया है विकास मे भी आगे रहेगा विकास व निर्माण कार्य के लिए 20 करोड़ व प्रत्येक वार्ड के हेतु 20 20 लाख के समान रूप से कार्य लगाने के लिये आभार जताया है ।

You missed