– पत्रकार समाज कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

अयोध्या।पत्रकार समाज कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोशल डिस्टेंस के साथ सिविल लाइंस स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से वैश्विक महामारी आर्थिक मंदी को लेकर चर्चा की। बैठक में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पत्रकार भाई जान जोखिम में डालकर गुंडे माफिया, वह समाज में फैल रही बुराइयों के खिलाफ समाचार पत्र लिखकर देशवासियों को अवगत कराते हैं, पत्रकार हमेशा अपने लेखों के कारण ही जाना जाता है। मैं तमाम पत्रकार संस्था के मालिकों से अनुरोध करता हूं, कि हमारे पत्रकार भाइयों पर किसी भी तरह से जुल्म ना करें व उन्हें अपने परिवार का ही सदस्य समझकर उनको एक उचित वेतन के साथ ही बेरोजगार ना करें। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रभारी राकेश सिंह ने कहा कि आज वर्तमान समय में समाचार संस्था के मालिकों के द्वारा कोरोना व आर्थिक मंदी का हवाला देते हुए कुछ पत्रकार भाइयों को उनके कार्य से मुक्त कर रहे ,व कुछ का वेतन आधा कर दे रहे हैं। यहां पत्रकार के ऊपर हो रहे उत्पीड़न से कम कार्य नहीं है।

अतः हम सरकार से यही मांग करते हैं कि पत्रकार भाइयों को उनके कार्य से मुक्त न किया जाए ना उनके वेतन में कटौती की जाए, इन मामलों को लेकर हम जल्द ही अपने संगठन के द्वारा सरकार को ज्ञापन देंगे। बैठक की अध्यक्षता सुबोध श्रीवास्तव व संचालन राकेश सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सुबोध श्रीवास्तव, कुशल चंद मिश्रा ,राकेश सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव,संजय यादव, राहुल यादव, सत्येंद्र पांडे ,दिलीप तिवारी, रोशन सिंह, निर्मल चौबे, विजय तिवारी, दल बहादुर पांडे,सोनू चौधरी, अर्शी, धर्मेंद्र पाठक सहित संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

You missed