– शिक्षक दिवस : शिक्षक आंदोलन की राह पर
– वेतन काटने को लेकर गुस्साए गुरुजन
बीकानेर। कोरोना महामारी व आपदा प्रबंधन के नाम पर शिक्षकों के वेतन से कटौती करने पर शिक्षकों में रोष बढऩे लगा है तथा गुस्साए गुरुजनों नेआँदोलन छेडऩे की तैयारी कर ली है।
जिसमें सोमवार से आँदोलन का प्रथम चरण छेडऩे का ऐलान किया गया। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार वेतन कटौती तथा पीएल सरेंडर, बकाया डीए, मार्च के स्थगित वेतन का भुगतान को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की स्थाई समिति के निर्णयानुसार चरणबद्ध आन्दोलन की रणनीति तैयार की जा चुकी है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री तथा मुख्य सचिव राजस्थान सरकार जयपुर के नाम ज्ञापन संगठन की प्रत्येक उपशाखा द्वारा 7 सितंबर 2020 को सौंपा जाकरआन्दोलन के प्रथम चरण का आगाज किया जावेगा इसके बाद 8 से 15 सितंबर 2020 तक व्यक्तिगत रुप सेविरोध पत्र मुख़्यमंत्री गहलोत को ईमेल किया जावेगा। 10 सित. को शिक्षक काली पट्टी बांधकर या कालामास्क पहन कर विरोध व्यक्त करेंगे।