– लाखों का माल लपेट हुआ फरार, पुलिस थाना में परिवाद पेश
– खरड़ के राजस्थान ज्वैलस के संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप!_
– दर्जनों पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत में बताया लाखों का लेनदेन!
– ज्वैलर था चिकनी-चुपड़ी बातों का माहिर साथ ही मिली आईएएस ममेरे भाई की कथित शह।_
– आरोपी लॉकडाउन का फायदा उठा माल समेट कर हुआ रफ्फूचक्कर!
चंडीगढ़ /मोहाली। शनिवार यानी एक अगस्त 2020 की रात, लोगों पर शनि की दशा का ऐसा प्रकोप हुआ कि राजस्थान जवैल्स का संचालक लोगों को “खोखा” यानी एक करोड़ से ज्यादा का फटका लगाकर फुर्र हो गया। जानकारी मिलते ही लोगों में हडकंप मच गया। पीडितों ने पुलिस थाना सिटी खरड़ में परिवाद पेश कर जालसाज को गिरफ्तार कर उनकी खून पसीने की कमाई को वापिस दिलवाने की मांग की है। फरार हुआ ज्वैलर मूल रूप से राजस्थान राज्य के जिला श्रीगंगानगर स्थित कस्बा रावला मंडी का है और राजस्थान में पदस्थापित आईएएस अधिकारी की बुआ का बेटा बताया जाता है।

_सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार हुए दर्जनों पीड़ित लोगो की शिकायत के मुताबिक सुनील सोनी नाम के ज्वैलर का खरड़ में आर्य कालेज रोड़ पर राजस्थान ज्वैलस के नाम से शोरूम है। “आपने एक कहावत सुनी होगी कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे हमने ठगा नहीं।” सुनील सोनी के साथ इनमें किसी की दोस्ती थी, किसी के पारिवारिक संबंध थे, तो किसी से अन्य माध्यमों से पहचान थी। एक तो सुनील चिकनी-चुपड़ी बातों में माहिर साथ ही आईएएस ममेरे भाई की कथित शह। किसी ने आने वाले समय में बेटी की शादी करनी थी, किसी ने रहने के लिए आशियाना बनाना था तो किसी ने बुढ़ापे के लिए पूंजी जमा करनी थी। उसने सभी को सोने में निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच दिया। किसी ने अपना पुराना सोना तो किसी ने धनराशि सुनील के पास निवेश कर दी। उसने विश्वास दिलाने के लिए कई लोगों को चेक भी दे दिए। इस तरह उक्त ज्वैलर ने लाखों रुपये की धनराशि व सोना एकत्र कर लिया। कुछ समय बीतने के बाद जब इन निवेशकों ने रुपये वापस मांगने शुरू किए तो ज्वैलर ने झूठे आश्वासन देकर टरकाना शुरू कर दिया। अधिक दबाव बढ़ा तो ज्वैलर एक अगस्त को करोना संक्रमित होने का बहाना बना सब कुछ समेटकर फरार हो गया। एक अगस्त से उसका शोरूम भी बंद है। उसका परिवार श्रीगंगानगर के कस्बा रावला में रहता है। पीडितों ने सुनील के पिता और भाई से फोन पर बात की तो उलटा पीडितों को ही मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जब उसका कुछ पता नहीं चला तो लोगों ने पुलिस को शिकायत दी। तब खुलासा हुआ कि कुछ पुलिसकर्मियों से भी नौसरबाज ने ठगी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने आरोपी को जल्द पकड़ कर लाने और लोगो का पैसा दिलाने का आश्वाशन ओर आरोपी के खिलाफ कड़ी करवाई का भरोसा दिया है।

_वहीं राजस्थान ज्वैलस शोरूम संचालक की एक और जालसाजी चंडीगढ़ से मुखर हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते जुलाई माह में सुनील सोनी ने सैक्टर 23 सी चंडीगढ़ के एहसास कुंदन ज्वैलरी के संचालक स्वर्ण व्यापारी से करीब इक्कीस लाख रुपए कीमत का हार खरीदा और पेशगी तौर पर तीन लाख रूपए का चैक देते हुए बकाया राशि देकर हार ले जाने का इकरार किया। व्यापारी ने चैक बैंक मे लगाया जो पास हो गया। बस यहीं से व्यापारी पर बुरे ग्रहों ने दस्तक देनी शुरू की। 28 जुलाई को सुनील सोनी ने वाक पट्टुता के बल पर उक्त व्यापारी को फंसा अठारह लाख के दो चैक थमाकर हार ले लिया। व्यापारी को दिए अठारह लाख रुपए के चैक धनाभाव के कारण बांउस हो चुके हैं। अब व्यापारी ने सुनील सोनी व उसके पिता के विरूद्ध एसएसपी चंडीगढ़ को परिवाद पेश कर कार्यवाही की मांग की। एसएसपी की अनुशंसा पर 17 सैक्टर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।
आपने अपने जमाने की मशहूर फिल्म शराबी जरूर देखी होगी। फिल्म में “मुझे नौलखा मंगादे रे ओ सैंया दीवाने” गीत के जरिए नायिका जया प्रदा नायक अमिताभ बच्चन से नौलखा हार मांगती है परंतु यहां न तो जया प्रदा थी और न ही अमिताभ बच्चन। परंतु सुनील सोनी अमिताभ के किरदार से भी दो कदम आगे निकला और इक्कीस लाख का हार हथिया कर ले गया। राम जाने यह हार किसके गले की शोभा बढाएगा? वहीं अटकलों का बाजार गर्म है कि क्या पुलिस सुनील सोनी को गिरफ्तार कर पीडितों की पूंजी और उस हार को बरामद कर पाएगी?