उदयपुर।
प्रदेश के उदयपुर शहर वासियों की दिलों की धड़कन कहीं जाने वाली ऐतिहासिक फतेहसागर झील आज लबालब हो गई. 13 फीट की पूर्ण भराव क्षमता वाली फतेहसागर झील के आज लबालब होने के बाद इसके गेट खोले गए.
– झील को देखने पहुंचे उदयपुर वासी
झील के ओवरफ्लो पॉइंट पर इस नजारे को देखने के लिए भारी तादाद में लोग उमड़े.
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने झील के ओवरफ्लो पॉइंट पर पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की पूजा अर्चना की और फिर इन को खोला गया.