बीकानेर।राज्य सरकार द्वारा 7 सितम्बर से मंदिर खोले जाने की अनुमति दे दिए जाने के बाद भी बीकानेर के अधिकांश मंदिर नहीं खुलेंगे। देशनोक करणी माता मंदिर, पूनरासर हनुमान मंदिर, कोलायत का कपिल मुनि मंदिर,रतन बिहारी पार्क के सामने स्थित बड़ा हनुमान जी मंदिर,बजंरग धोरा मंदिर को 7 सितम्बर से नही खोले जाने का निर्णय पहले ही हो चुका हैं। अब लक्ष्मीनाथ जी व नागणेची जी मंदिर सहित 51 मंदिर भी 7 सितम्बर से नही खोले जाएंगे।
श्रीश्यामो जी वंशज मूंधड़ा भोजक सेवग मग ब्राह्मण सार्वजनिक प्रन्यास की आज मदनमोहन भवन में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। ट्रस्ट के महामंत्री एडवोकेट शिवचंद भोजक ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज सभी 51 मंदिरों को 20 सितम्बर तक बंद रखने का फैसला सर्व सम्मति से किया गया है।

प्रन्यास के अध्यक्ष जेठमल सेवग ने बताया कि जिस तरह से परिस्थितियां बन रही है, जन स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाला जा सकता। इसलिए 20 सितंबर तक मंदिरों को दर्शनार्थियों के लिए बंद ही रखने का फैसला किया गया है।