– काग्रेस राज मे दलितो शोषितो पिछड़ों पर बढे अत्याचार तो किसानो मजदुरो के प्रति बेरूख रही गहलोत सरकार -जिलाध्यक्ष सारस्वतबीकानेर- भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने आज “हल्ला बोल” कार्यक्रम के तहत देहात की सभी पाच विधानसभा के सभी उपखण्ड कार्यालय पर सरकार जनविरोधी नितियो के तहत धरना देकर उपखण्ड अधिकारी के मार्फद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा इसी के तहत हल्ला बोल कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने उपखण्ड कार्यालय श्रीडुगरगढ मे उपखण्ड अधिकारी सुश्री दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौपा जिसमे भाजपा मण्डल श्रीडुगरगढ शहर, देहात, बापेऊ, मोमासर मण्डल अध्यक्ष के साथ भाजपा जिला पदाधिकारी किसान मजदुर ने पहले धरने देकर काग्रेस सरकार की जनविरोधी नितियो के विरोध मे नारेबाजी की बाद मे जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देने से पुर्व भाजपा कार्यालय से भाजपा कार्यकर्ता, किसान, मजदुर काग्रेस सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हूए उपखण्ड कार्यालय पहुचे जिसमे यह नारे बोलते हुए पहुचे “किसानो के कर्जे माफ करो माफ करो, बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दो भत्ता दो, गहलोत सरकार हाय हाय, जो सरकार किसानो को रोजगार दे ने सके वो सरकार निक्कमी है आदि नारेबाजी करते हुए पहुचे।
धरने को जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि काग्रेस सरकार ने चुनाव से पुर्व घोषणा पञ मे किसानो का पुर्ण कर्ज माफ करने की घोषणा थी जिसे अभी तक पुरा नही किया आज किसान कर्जे मे डुबा हुआ है साथ ही उस पर चक्रवृति ब्याज लिया जा रहा है किसानों की टिड्डियो के हमले ने कमर तोड़ दी थी उसका अभी तक कोई मुआवजा नही मिला भाजपा माग करती है कि किसानो की खराब फसल की विशेष गिरधावरी कराई जाये 10 हजार रूपये प्रति हैक्टर से मुआवजा दिया जावे काग्रेस की राज्य सरकार ने पट्रोल डीजल पर वैट लगाकर किसानो की कमर तोड दी काग्रेस राज मे आये दिन अपराध बढ रहे है राज्य मे दलितो पिछड़ों शोषितो पर आये दिन हत्याचार बलात्कार हो रहे सरकार मौन है जुलाई तक 1 लाख 7 हजार 32 गम्भीर अपराध के मुकदमे दर्ज हुए।पिछले वर्ष 2972 बलात्कार के मामले दर्ज हुए है काग्रेस सरकार कोरोना महामारी का सही तरीके से प्रबन्धन नही कर सकी जिससे मरीजो सख्या दिनो दिन बढती जा रही है! इस इस गहलोत सरकार को रहने का कोई हक नही है हल्ला बोल कार्यक्रम को महामंत्री कुम्भराम सिध्द पुर्व प्रधान छैलुसिह शेखावत ने भी सम्बोधित किया।
हल्ला बोल कार्यक्रम मे भाजपा जिलामहामंत्री कुम्भाराम सिद्ध,जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सारस्वत, जिला मंत्री अगर सिंह परिहार,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धूड़ाराम डेलू, रामगोपाल सुथार,पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत, शहर मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, बापेऊ मंडल अध्यक्ष गिरधारी गोदारा,श्रीडूंगरगढ़ देहात मंडल अध्यक्ष जगदीश स्वामी, मानमल शर्मा,विक्रम सिंह सत्तासर,ओम प्रजापत,सुभाष कमलिया,जीतू सैनी,हेमनाथ जाखड़,मोहननाथ सिद्ध,महेश राजोतिया, प्रदीप जोशी,पवन स्वामी टेउ,श्रवण कुकना, भागीरथ सिंह झंझेउ, मदन जोशी कोटासर, रामलाल रिंनटोड, युवा अध्यक्ष भवानी प्रकाश,उत्तमनाथ सिद्ध, जितेंद्र झाबक, श्याम हेमासर,मूलनाथ सिद्ध,मक्खनलाल जोगी,संतोष पारीक, रजत,राजेंद्र स्वामी,राजेश शर्मा आदि शामिल रहे ।