नई दिल्ली । मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि उनकी भूटान यात्रा सफल रही है और इसके सार्थक परिणाम मिलने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दोनों देश आपस में मिलकर कार्य करेंगे और राज्य सरकार इसके लिए हर संभव सहयोग करेगी।
श्रीमती राजे चार दिवसीय यात्रा के पश्चात् सोमवार को स्वदेश पहुंचीं। मुख्यमंत्री का नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय, इलेक्ट्राॅनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री पी.पी. चैधरी, संसदीय सचिव श्री बी.आर. चैधरी और बड़ी संख्या में राजस्थान से आये लोगों ने स्वागत किया। राज्य की प्रमुख आवासीय आयुक्त डाॅ. सविता आनन्द, आवासीय आयुक्त श्री रोहित कुमार, अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्री विमल शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।
विदेश यात्रा से लौटने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भूटान एक छोटा और भारत का मित्रा राष्ट्र है। इस सफल यात्रा से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने में और अधिक मदद मिलेगी। उन्होंने भूटान की राजधानी थिम्फू में आयोजित माउण्टेन ईकोज लिटरेचर फेस्टीवल में भाग लिया। जयपुर लिटरेचर फेस्टीवल (जे.एल.एफ.) की तर्ज पर आयोजित इस फेस्टीवल में राजस्थान सरकार पिछले तीन वर्षों से भागीदारी निभा रही है।
श्रीमती राजे के साथ राज्य की पर्यटन मंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर ’दीपा‘, पर्यटन सचिव श्रीमती रोली सिंह और मुख्यमंत्री के प्रमुख विशेषाधिकारी एवं सूचना एवं जनसंपर्क सचिव श्री अरिजीत बनर्जी सहित एक प्रतिनिधित्वमण्डल भी भूटान यात्रा पर गया था। इस दल ने भूटान में राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भूटान के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया।