

-परिजनों को हत्या की आशंका
रामपुर । शाहबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम रायपुर के मझरा उर्फ अहमद नगर के जंगल मे एक अज्ञात युवती का शव गंभीर सिंह पुत्र बट्टू सिंह के गन्ने के खेत में मिला था। खेत स्वामी की सूचना पर पुलिस मोके पर पहुंची बाद क्षेत्राधिकारी धर्म सिंह मार्छाल एवं प्रभारी निरीक्षक शिव चरन सिंह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर शव की पहचाँन कराने को कोशिश की बाद मे पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तभी कुछ देर बाद शव की शिनाख्त मेहताब पुत्री जाहिद आयु 28 वर्ष निवासी ललवारा के रूप में की गई परिजन कोतवाली पहुंचे और हत्या का शक जताते हुए कोतवाली मे पिता की ओर से तहरीर दी बताया गया है की 7 सितंबर को मृतक के गांव का रहने वाला एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया था उसका घर में आना जाना था घर के पास ही परचून की दुकान भी चलाता है।युवती का सौदा लेने के बहाने आना जाना था।आरोप यह भी है कि घर में रखे नकद पचास हज़ार रुपए और पांच तोला सोना तथा दो जोड़ी पाजेब के साथ लड़की को लेकर फरार हो गया। काफी तलाश की लेकिन लड़की नहीं मिली। बुधवार को पता चला कि उसकी लड़की का शव ग्राम रायपुर के मझरे में एक गन्ने के खेत में मिला है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमे को पंजीकृत करने की कार्रवाई में जुटी है।