बीकानेर, 14 सितम्बर। गांधी विद्या मंदिर,सरदार शहर एवं आयुर्वेद विभाग बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय सर्वज्वरहर क्वाथ वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को बीकानेर शहर के विभिन्न स्थानों पर काढा वितरण किया। अभियान के प्रथम दिवस पर विभिन्न बूथों पर कुल 3993 लोगों ने काढे का सेवन किया।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ कौशल कुमार कालरा ने बताया कि विभाग की तरफ से शहर में दस स्थानों पर बूथ बनाये गये तथा सभी बूथों पर आयुर्वेद विभाग की तरफ से चिकित्सक,कम्पाउण्डर एवं परिचारकों ने अपनी सेवाएं दी तथा सभी बूथों पर बिप फाउण्डेशन के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया। आगामी दो दिवसों में भी सभी बूथों पर काढे का वितरण किया जायेगा। आयुर्वेद विभाग की तरफ से इस कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ सुधान्शु व्यास ने बताया कि सभी दस बूथों पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक डाॅ हनुमान सिंह गढवाल,सहायक निदेशक डाॅ नरेन्द्र कुमार शर्मा एवं डाॅ सुरेश कुमार सैनी,कार्यक्रम समन्वयक डाॅ रामकुमार शर्मा एवं गांधी विद्या मंदिर सरदार शहर संस्था के सचिव ब्रिगेडियर अजयपति त्रिपाठी ने जाकर निरीक्षण किया तथा आमजन को इस काढे के सेवन हेतु पे्ररित किया। विभाग के अतिरिक्त निदेशक एवं उपनिदेशक द्वारा मुलसा फुलसा कोटडी स्थित बूथ का फीता काटकर अभियान का शुभारम्भ किया गया। अभियान के प्रथम दिवस पर सभी बूथों पर कुल 3993 लोगों ने इस काढे का सेवन किया।
एन डी मॉडर्न स्कूल मे आयुर्वेद विभाग की और से शहर के परकोटे मे काढ़ा पिलाने का शिविर लगाया गया जिसमे शिक्षा विभाग माध्यमिक के ADEO श्रीमान सुनील बोड़ा ने आम जन को काढ़ा पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और खुद भी काढ़ा पीकर आम जन को इसके लिए प्रेरित किया ताकि शहर कोरोना से मुक्त हो सके उन्होंने वहा पर उपस्थित स्काउट और गॉइड के स्वयं सेवकों और प्रभारी से पूरी जानकारी ली यह शिविर तीन तक चलेगा