प्रधानमंत्री पारखू, भाव समझ भरपूर।
बेन भ्रात रै बीच में, रिश्तों रखै जरूर।।

परस्परं भावयन्तः अर्थात एक दूसरे का ध्यान रखने की भावना ही हमारी संस्कृति को विशिष्ट बनाती है-नरेन्द्र मोदी
जोधपुर की बेटी पार्वती द्वारा भेजी गया रक्षासूत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारण कर भेजा शुभकामना संदेश, साथ ही इस कोरोना वैश्विक महामारी में एक दूसरे का ख्याल रखने का दिया सन्देश

फेसबुक व ट्विटर पर यह पत्र वायरल हुआ, हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री और जोधपुर की इस बेटी के प्रेम को सराह, राजस्थानी काव्य के उत्कृष्ट कवि,इतिहासकार और डाइट बाड़मेर में प्राचार्य मांगूसिंह राठौड़ “बिशाला” ने प्रधानमंत्री मोदी और पार्वती के भाई बहन के पवित्र प्रेम पर रचना लिख बधाई दी-

मोदी भाई मौवणो, पुहुमी पत पहचांण।

पुनित रिदै री पार्वती, ऊजल़ पालै आंण।।

प्रधानमंत्री पारखू, भाव समझ भरपूर।

बेन भ्रात रै बीच में, रिश्तों रखै जरूर।।

असल तपै हद आकरौ, भारत भू रौ भाण।

जग चावौ नर जांणिजै, खास गुणों री खांण।।

आदू रीतां ऊजल़ी, धरा निभावै धाप।

पुलकित मन सूं पार्वती, अंतस पाल़ै आप।।

राजी मन सूं राखड़ी, बहनां भैजै वीर।

शुभ संदैसो सर्वदा, अंतस पढ़ै अधीर।।

लाड कोड री लेखणी, आखरिया अणमोल़।
परखै लिखै’ज पार्वती, बातां मीठा बोल।।

धिन बापू री धीवड़ी, वा रै जणणी वाह।
बेटैं सूं बेटी भल़ी, रूड़ी पकड़ी राह।।

———————————————

कवि रूप जी रूप ने भी अपनी लेखिनी के माध्यम से बधाइयां भेजी:-

भारत रग रग मे रमै , भली निभावै रीत |
ऊजळ कुळ रौ नाम कर, करिया काज पुनीत ||

ज्ञात हो की जोधपुर निवासी पार्वती जांगिड़ सुथार मूल सीमावर्ती गागरिया गाँव की संजू देवी और स्वर्गीय लूणाराम सुथार की बेटी है। ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर के साथ वह युवा संसद भारत की चेयरपसर्न है। वह बचपन से रक्षाबंधन का पर्व बॉर्डर पर मनाती है,विशेष गत 6 वर्षों से 7 से 10 दिन तक बॉर्डर पर रह इसे भारत रक्षा पर्व के रूप में मनाती है और सीमा प्रहरियों की समस्याओ से रूबरू हो,संबधित विभाग से दूर कराने का प्रयास करती है। पार्वती पैरामिलिट्री फोर्सेज के हक़ के लिए भी लड़ रही है जैसे उन्हें पुरानी पेंशन मिलना, संगठित समूह ए सेवा लागु करना, संविधान में शहीद की व्याख्या दर्ज करना इत्यादि।

बतादे ओम एक्सप्रेस ने इस उभरती प्रतिभा की खोजबीन कर 2016 में ओम एक्सप्रेस पर्सनेलिटी ईयर अवार्ड 2016 से सम्मानित किया था।

2018 में सुश्री जांगिड़ ने इजरायल में हुए वर्ल्ड गवर्नेस एक्सपीडिशन का भी प्रतिनिधित्व किया और बेस्ट डेलीगेट घोसित हुई। पार्वती के उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें कई राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

इस अवसर पर पार्वती ने कहा
आज डाकिया-भाई प्रधानमंत्री जी का दिव्य सन्देश लेकर आया, विश्व के महान मानवी, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का दिव्य संदेश पाकर मैं आल्हादित हूँ, अभिभूत हूँ। हर वर्ष आशीर्वाद देता पत्र आता हैं, मुझे स्नेह शक्ति से सरोबार कर देता है और मेरा रक्षासूत्र हर वर्ष मोदीजी के पास पहुंच जाता हैं और मैं बॉर्डर पर। यह सिलसिला भाई बहन का कई वर्षों से चल रहा है। माँ भवानी इस दिव्य प्रेम को अमर रखे। इस विशेष स्नेह के लिए मैं यशस्वी प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करती हूँ। और टीम #PMO का विशेष आभार प्रकट करती हूँ की हर बार उन चयनित कुछ पत्रों में से मेरे पत्र का चयन कर व्यक्तिगत रूप से माननीय मोदी जी तक सन्देश, राखी पहुंचाते हैं।

पार्वती ने सभी स्नेहीजनों और विशेषकर कवि मांगू सिंह राठौड़, कवि रूप जी रूप, कवि भंवरलाल सुथार, कवि दादू प्रजापति, कवि शैतानराम सुथार सहित सभी कलमवीरों का आभार प्रकट किया।

प्रधानमंत्री का पत्र हूबहू:-

सुश्री पार्वती जांगीड जी ,

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मुझे राखी भेजने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। भाई-बहन के बीच परस्पर स्नेह को दर्शाते इस पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं। परस्परं भावयन्तः अर्थात एक दूसरे का ध्यान रखने की भावना ही हमारी संस्कृति को विशिष्ट बनाती है। कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर ने हमें दूसरों के प्रति और अधिक संवेदनशील बनाया है। रक्षाबंधन का यह पावन पर्व संपूर्ण मानवता के प्रति स्नेह और उनकी रक्षा के अपने संकल्प को दोहराने का मंगल अवसर है। आशा करता हूं कि यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाएगा। एक बार फिर आपको रक्षाबंधन के पर्व की बहुत शुभकामनाएं । आपके उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ।

आपका ,
नरेन्द्र मोदी