जयपुर।कोरोना जागृति के नाम पर सरकारी धन को बेरहमी से पलीता लगाया जा रहा है । थोक के भाव प्रचार सामग्री छपवाकर अधिकारी लोग अपनी जेब भर रहे है । सरकारी अस्पतालों, स्कूलों, विभागों में प्रचार सामग्री का अंबार लगा हुआ है । छपवाने के नाम पर भी माल कमाया और वितरण के नाम पर भी माल कमाया जा रहा है ।

मुख्य सचिव को चाहिए कि सभी विभागों, बोर्ड, निगम, प्राधिकरण आदि से प्रचार सामग्री का प्रकाशन और वितरण की जांच एसीबी की विशेष टीम से कराई जाए । अकेले चिकित्सा विभाग में करोड़ो रूपये की बन्दरबांट हुई है । डिस्पेंसरियों और अस्पतालों में प्रचार सामग्री कूड़े के मानिंद पड़ी है ।