सवांददाता, के,के,कुशवाहा

आगरा। कोरोना काल में बीमारियां लोगों को अपनी जद में ले रही है जिससे आम जनमानस काफी परेशान है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वह दो वक्त की रोटी जुटाए या फिर रोग से बचने के लिए दवा कराये। ऐसे में योग रोग से लड़ने के प्रति महत्वपूर्ण हथियार बन सकता है। योग के प्रति लोगों को जागरूक बनाने और योग की बारीकियों से लोगों को जागरूक बनाने के लिए मंगलवार सुबह प्रातः 7:15 बजे से सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग कार्यक्रम में स्कूल के सभी पुरातन छात्र, उनके स्वजनों व अन्य लोगों ने भाग लिया। अनेक प्रकार की योग क्रियाएं की गई और लोगों को उनकी जानकारी दी गयी।

योग की शुरुआत महा मृत्युंजय मंत्र ‘त्रयंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव वंदना मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्’ के साथ की गई जिसके बाद योग का प्रारंभ किया गया। इस दौरान लोगों को
पद्मासन, पर्वतासन, गोमुखासन, वज्रासन, त्रिकोणासन, अनुलोम विलोम, कपालभातिं, ओम प्राणायाम किया।

पूर्व छात्र परिषद द्वारा दूसरी बार कोविड-19 काल में दूसरी बार योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे लोग योग के प्रति जागरूक बने और विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए इसे हथियार बनाये। पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे हिंदुस्तान में योग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न आयोजन किये जा रहे है जिससे पूरा भारत वर्ष रोग मुक्त हो सके और कोरोना से डट के लड़ सके। कोरोना काल में बिना दवाई के योग के द्वारा कोरोना महामारी को भगाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रजप्रान्त महामंत्री रविकांत चावला रहे।