बीकानेर ।प्रसंग – पुरूषोत्तम माह में 08 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 20 तक गौशाला की सहायतार्थ कथा / सत्संग महोदय गौशालाओं की आर्थिक हालत कथा , सत्संग बन्द होने से बहुत खराब है और सरकारी अनुदान व गौ माता के नाम पर प्राप्त टेक्स भी गऊ शालाओं को नहीं मिलने से दिन प्रति दिन गऊ माताएं काल का ग्रास बन रही है । ऐसे में हमारी संस्था ने गौ सेवार्थ कथा / सत्संग हेतु फरवरी माह से पारीक चौक स्थित रामनाथ सदन ( भवन ) व संतों के निवास हेतु बिन्नाणी निवास की बुकिंग करवा रखी है । रामनाथ सदन , बीकानेर में खुल्ला मैदान है और 1000–1200 नर – नारी के बैठने की पूरी व्यवस्था है । हिन्दू धर्म में , शास्त्रों में पुरूषोत्तम मास का विशेष महत्व है और हम कोरोना गाइड लाइन का / निर्देशों का पूर्ण पालन करायेंगे । अत गौऊ सहायतार्थ उक्त कथा / सत्सग रामनाथ सदन के खुल्ले मैदान में करवाने की अनुमति देने का कष्ट करें ।
यहाँ उल्लेख करना भी जरूरी है कि पिछले 07 माह से गाऊ माता के साथ – साथ कलाकारों , बैंड बाजा वालों , टेंट वालों आदि धन्धे से जुड़े लोगों की हालत बहुत खराब है और ऐसे लोग भूखे मरने के कगार पर है । श्रीमान जी जब बाजार पूरे खुल रहे हैं और आवागमन पूरा चालू है । इसी तरह धरने , प्रदर्शन व अधिकारी , जनप्रतिनिधि होटलों में मनोरंजन कर सकते है । विधानसभा के सत्र व पंचायत चुनाव हो सकते हैं , बेरोजगार व विद्यार्थियों को 100-150 कि . मी . परीक्षा देने हेतु बुलाया जा सकता है , तब गऊ माता की सहायतार्थ खुल्ले मैदान में सभी नियमों की पालना करने पर कथा / सत्संग की अनुमति क्यों नहीं ? पुन निवेदन है कि हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं की कद्र करते हुए मौलिक अधिकारों की रक्षार्थ राजनीति से हट कर हमें उपरोक्त आयोजन की करने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित करेंगे ।