– पहले भी पत्नी और माता-पिता के साथ मारपीट कर चुका है आरोपी!
चंडीगढ़। बहू को मारपीट से बचाने पर शराब के नशे में धुत इकलौते बेटे ने मां को पीटकर घायल कर दिया। घायल मां की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। मामला पंजाब के मोगा जिले का है। थाना बाघापुराना पुलिस ने पिता के बयान पर हत्या का केस दर्जकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर मनजिंदर सिंह के अनुसार शिकायतकर्ता रिटायर्ड फौजी बेअंत सिंह ने बताया कि उसके एक बेटा और चार बेटियां है। सभी शादीशुदा है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उनका बेटा जगमीत सिंह शराब का आदी है और शराब के नशे में धुत होकर वह अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता है। 18 सितंबर की शाम को आरोपी जगमीत सिंह शराब के नशे में अपनी पत्नी परमजीत कौर के साथ मारपीट कर रहा था। शिकायतकर्ता ने किसी तरह से परमजीत कौर को आरोपी से बचाया और गांव में किसी के घर अपनी बहू और पोते को छोड़ आया। इसके बाद जब शिकायतकर्ता वापस अपने घर आ रहा था तो उसने देखा कि आरोपी जगमीत सिंह अपनी मां गुरमीत कौर के साथ मारपीट कर रहा था। शिकायतकर्ता और गांव वासियों ने गुरमीत कौर को आरोपी से बचाया और उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया।
हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे फरीदकोट रेफर कर दिया। रास्ते में ही गुरमीत कौर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि पहले भी आरोपी कई बार अपनी पत्नी व माता-पिता के साथ मारपीट कर चुका है। पुलिस के पास शिकायत करने पर आरोपी हर बार माफी मांगकर छूट जाता था।